16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलियन जैसे बच्चे का जन्म, देखने उमड़ रही भीड़, देखें वीडियो

एलियन जैसी शक्ल वाले बकरी के बच्चे के जन्म की चर्चाएं जोरों पर...

less than 1 minute read
Google source verification
indore_alian.jpg

एलियन की शक्ल वाला बच्चा..जी हां कुछ इसी तरह की चर्चाएं इंदौर में जोरों पर हैं। इन चर्चाओं की वजह बकरी का वो बच्चा है जिसकी शक्ल एलियन जैसी है। दरअसल इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले एक शख्स के घर पर बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया है जिनमें से एक बच्चे की दोनों आंखें आपस में जुड़ी हुई हैं और इसी लिए वो एलियन की शक्ल जैसा नजर आता है और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आंखें आपस में जुड़ी होने के बावजूद बकरी का बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।

बकरी का एलियन जैसा बच्चा
इंदौर के चंदन नगर इलाके में रहने वाले अनवर खान बकरी पालने का काम करते हैं। उनके घर पर बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया है जिनमें एक बकरा और एक बकरी है। बकरा तो सामान्य सामान्य है लेकिन बकरी की दोनों आंखें आपस में जुड़ी हुई हैं जिसके कारण उसकी शक्ल दिखने में एलियन जैसी है। एलियन जैसे दिखने के कारण बकरी के इस बच्चे को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं और उसे देखकर हैरान हैं।

देखें वीडियो-

रानी रखा नाम
एलियन जैसी शक्ल वाली बकरी का नाम अनवर खान व उनके परिवार ने रानी रखा है। अनवर ने बताया कि रानी मालवी नस्ल की है और पूरी तरह से स्वस्थ्य है। वहीं उसके एलियन जैसी शक्ल होने के लेकर उनका कहना है कि इससे पहले भी देश में अजीब शक्ल वाली बकरी के बच्चों के जन्म हुए हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और इसी तरह उनकी रानी भी पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

देखें वीडियो-