
amazing love story
इंदौर। नए साल का लोग जोर-शोर से स्वागत कर रहे है। जहां एक ओर पुराने साल का अंत हो गया वहीं दूसरी ओर साल 2018 सभी के शुभ हो, लोग ऐसी कामना कर रहे है। वहीं बात अगर बीते हुए साल की करें तो साल 2017 कई मायनों में लोगों के लिए अच्छा रहा और की मायनों में खराब भी रहा। इंदौर शहर और इसके आसपास के इलाके में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिनको लोग शायद ही भूल पाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 40 साल की एक महिला को 18 साल के लड़के से प्यार हो गया।
ये हैं पूरा मामला
शहर में एक 40 साल की महिला रंजीता को अपने ही 18 साल के भांजे से प्यार हो गया। हद तो तब पार हो गई जब वो अपने पति का घर छोड़कर भांज के साथ चवी गई। इस पूरे मामले की रिपोर्ट महिला के पति ने थाने में दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने रंजीता की तलाश तो वह अपने एक रिश्तेदार के साथ राजमोहल्ला स्थित हरिजन कॉलोनी में मिली। पूरे मामले के बाद रंजीता अपने नए पति (भांजे) आकाश के साथ पुलिस थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि उसने आकाश से विवाह कर लिया है और अब वो आगे पूरी जिदंगी उसी के साथ रहना चाहती है।
पति पहुंचा थाने
रंजीता के थाने पहुंचने की खबर जैसे ही रंजीता के पहले पति को पता चली वो भी दोनों बच्चों ऋषिता और जयेश व अन्य परिजनों को लेकर थाने पहुंच गया। पति को जब रंजीता के भांजे से शादी की बात पता चली तो वग आग बबूला हो उठा। इसके बाद मुकेश और उसके परिवार की महिलाओं ने थाने पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। रंजीता के बेटे जयेश और ऋषिता ने आकाश को भी पीटा। थाने पर मौजूद महिला पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया।
दो साल से चल रहा था अफेयर
रंजीत ने पुलिस को बताया कि मेरा और आकाश का बीत दो साल से अफेयर चल रहा है। आकाश मेरे मुकेश ( पहला पति) का भांजा है। वो अक्सर हमारे घर आता जाता था। इसी दौरान दोनों के संबंध बन गए। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। आपसी सहमति से हम दोनों ने 16 जून को एक मंदिर में शादी कर ली थी। अब मैं अपने पति और बच्चे के साथ नहीं, बल्कि मेरे नए पति के साथ रहना चाहती हूं। पति से उसने कहा कि अब तू नहीं ये है मेरा पति। पुलिस ने उसे भांजे को भूलकर परिवार के साथ रहने े लिए समझाया लेकिन रंजीता और आकाश दोनों इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे।
Published on:
01 Jan 2018 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
