20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल ने किया पदक विजेताओं का सम्मान

खेल क्षेत्र में सफलता बेहद अहम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 09, 2018

appriciation

इंदौर। पुणे में पिछले महीने संपन्न हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस तैराकी स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन कर 13 वर्ष बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली मप्र तैराकी टीम को भोपाल के राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विशेष रूप से सम्मानित किया और सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि आप ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। खेल क्षेत्र मे यह सफलता काफी अहम है। भविष्य में भी आप ऐसे ही परिणाम लाएं। इस स्पर्धा में इंदौर के नायब तहसीलदार योगेंद्र सिंह राठौर, आनंद पाठक, समीर हरदास व संहिता हरदास ने प्रभावी प्रदर्शन किया था। तैराकी, गोताखोरी व वाटर पोलो में मध्यप्रदेश का वर्चस्व रहा था।

क्रिकेट स्पर्धा में भाग लेंगी कई टीमें
इंदौर। चिमनबाग मैदान पर लेदर बॉल से अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 13 से 20 मई तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मप्र के अलावा कई राज्यों व शहरों की टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन से जुड़े भूषण वर्मा ने बताया कि चिमनबाग मैदान पर यह स्पर्धा होगी और यहां पर फ्लड लाइट के अनेक टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस स्पर्धा में नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, इलाहाबाद, अलीगढ़ , दिल्ली, पंजाब, गुजरात के साथ मध्यप्रदेश की अन्य शहरों की टीमें चुनौती पेश करेंगी। स्पर्धा का संयोजक गजानंद गावड़े को बनाया गया है। पिच को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है तथा दर्शकों के लिए अस्थायी गैलरियों का निर्माण किया जा रहा है। स्पर्धा में 1 लाख रुपए के नकद पुरस्कार रखे गए हैं। स्पर्धा को अनुभवी अंंपायर संचालित करेंगे।

राजगोपालाचार्य व अजय घोष इलेवन अगले दौर में
इंदौर। लक्ष्मणसिंह गौड़ ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में खेले गए मुकाबलों में राजगोपालाचार्य इलेवन, अजय घोष इलेवन, गणपतलाल इलेवन ने जीत हासिल की है। चांदमारी मैदान पर खेले गए मुकाबले में चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए। जवाब में श्री नागार्जुन इलेवन की टीम 66 रन ही बना सकी। अन्य मुकाबलों में महाप्रजना इलेवन ने भगवतीचरण बोहरा इलेवन को 47 रन से, अजय घोष इलेवन ने सुनील चौहान इलेवन को 19 रन से, सम्राट परमेश्वर इलेवन ने राजा नंदिवर्धन को 4 विकेट से, राजा हर्षवर्धन सिंह इलेवन ने सम्राट सिंग इलेवन को 7 विकेट से, क्रांतिकारी गेंदालाल इलेवन ने भरत मुनि इलेन को 8 विकेट से, स्वामी रामतीर्थ ने आदि शंकराचार्य को 10 विकेट से, महाराजा यशवंत राव होलकर इलेवन ने स्वामी रामानंद इलेवन को आसानी से 65 रन से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। मुकाबलों के दौरान एकलव्य सिंह गौड़, वीरेंद्र शेंडगे, शानू शर्मा, विवेक सिंह गौड़, जीतू राठौर, राकेश जैन, कमल पालीवाल, सोनू राठौर ने परिचय प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार बांटे।

रमेश नामदेव ने एशिया में गोल्ड जीता
इंदौर।उदयपुर में हुई एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रमेश नामदेव ने मास्टर 3 में 66 किलोग्राम वजन में 310 किलोग्राम उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इंदौर कार्पोरेशन के अध्यक्ष जगदीश राठौर ने बताया कि नामदेव ने 120 किग्रा डेड लिफ्ट में, 70 किग्रा बैंच प्रेस में तथा स्कॉट में 120 किग्रा का वजन उठाया था। एमपीईबी में कार्यरत रमेश नामदेव का चयन कोयम्बटूर नेशनल में पदक जीतने के आधार पर हुआ था। इस पदक का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह पदक इक्यूप्ड चैंपियनशिप में जीता गया है। कॉस्ट्यूम एवं नी कैप बांधकर स्कॉट लगाना अत्यन्त कठिन होता है।