12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंत चतुर्दशी: 31 अखाड़े और 12 झाकियों के मार्ग पर इस तरह रहेगी पुख्ता व्यवस्था

अखाड़े और झाकियांं के लिए रूट हुआ तय

2 min read
Google source verification
अनंत चतुर्दशी: 31 अखाड़े और 12 झाकियों के मार्ग पर इस तरह रहेगी पुख्ता व्यवस्था

अनंत चतुर्दशी: 31 अखाड़े और 12 झाकियों के मार्ग पर इस तरह रहेगी पुख्ता व्यवस्था

इंदौर, परंपरागत रूट से निकलने वाले 31 अखाड़े और 12 झाकियों क मार्ग पर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम अधिकारी ने झांकी मार्ग का दौरा किया है। वहीं इंटेलिजेंस एवं आसूचना विभाग के डीसीपी रजत सकलेचा ने भी मार्ग पर सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अखाड़े और झाकियांं के लिए रूट हुआ तय

डीसीपी इंटेलिजेंस के मुताबिक भंडारी ब्रिज से 9 झांकियां तो राजकुमार ब्रिज की तरफ झांकियां डीआरपी लाइन के सामने पहुंचेगी। यहां से झिलमिलाती झाकियों का कारवां शुरू होगा। झांकियां चिमन बाग, जेल रोड, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री, फल मंडी, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार चौराहा, गौराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, नगर निगम से होते हुए डीआरपी लाइन आएंगी।

सुरक्षा दृष्टि से रहेगी कड़ी नजर , (डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक )

- झांकी मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई रूप से 32 सीसीटीवी कैमरे लगाऐ जाएंगे ।
- सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड देखने के लिए डीआरपी लाइन, कृष्णपुरा छत्री और बॉम्बे बाजार पुलिस चौकी पर तीन कंट्रोल रूम बनाए है।
- 5 जोन में डिवाइड होगा झांकी मार्ग। हर जोन का प्रभारी एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी को बनाया है। यह थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 2 एसीपी, 5-5 टीआइ बल के साथ व्यवस्था संभालेंगे।
- अनुमानित 7 किमी लंबी रहेगी झांकियां और अखाड़ों की कतार।
- हर जोन के डिसीपी झांकी मार्ग पर पहुंचने वाले लोगों पर ड्रोन से रखेंगे नजर।
- झांकी मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आरएएफ कंपनी, क्यूआरटी, कंट्रोल रूम व बाहन से आए 500 पुलिसकर्मी व अन्य बल शामिल होगा।
- झांकी मार्ग पर 80 हाइराइज बिल्डिंग को मॉनिटर पाइंट के रूप में चिन्हित किया है। यहां बल तैनात रहेगा।
- मार्ग पर 15 वॉच टॉवर लगाए जाऐंगे
- मेडिकल संबंधित सुविधा को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस तैनात की है। वहीं फायर ब्रिगेड के साथ फायर बाइक भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेगी।

- झांकी देखने जो व्यक्ति वाहन से आएगा उसके लिए निगम की पार्किग, खजूरी बाजार व तय पार्किंग खुली रहेगी।

- मार्ग पर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर विशेष नजर रहेगी। आशंका है यहां बदमाश नशाखोरी कर झांकी में शामिल होकर हुडदंग मचा सकते है।