17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

और जब सजे मंडप से लौटी दुल्हन……

प्रेमी के परिजनों ने दूल्हे के परिवार को लगाया फोन दी जानकारी पुलिस के बयान में दोनों ने कबूला शादी करना

2 min read
Google source verification
और जब सजे मंडप से लौटी दुल्हन......

और जब सजे मंडप से लौटी दुल्हन......

इंदौर।

एक ही मोहल्ले में रहने वाले युवक व युवती का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने मंदिर में जाकर शादी तक कर ली। सोचा था परिजनों को बाद में सच्चाई बता देंगे। इस बीच युवती के परिजनों को भनक लग गई और उसकी शादी नलखेड़ा में तय कर दी। इस बात की भनक लगते ही प्रेमी ने जहर खा लिया, जिस पर बवाल मचा और पुलिस तक बात पहुंच गई। इस बीच प्रेमी के परिजनों ने युवती के होने वाले ससुराल वालों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी। बस फिर क्या था लड़के वालों ने हाथ जोड़ लिए। सजे मंडप से दुल्हन और उसका परिवार बेरंग लौट आया।

यह अनोखा मामला शहर के मल्हारगंज थाने के तहत आने वाले राजमोहल्ला का है। हाल ही में प्रेमी ने अपनी प्रमिका की शादी अन्य शहर में होने से दु:खी होकर जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब बयान लिए तो लड़के ने जहर खाने का कारण प्रेमिका की शादी होना बता दिया। बताया कि मोहल्ले में रहने वाले लड़की से प्यार हो गया। उन्होंने आर्य समाज से शादी भी कर ली। शादी कर दोनों अपने-अपने घर पर रहने लगे। इस बीच लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ होकर लड़की की शादी दूसरे शहर में करने चले गए।

शहनाई भी बजी और नाच गाना भी हुआ

इधर, लड़की के परिजनों ने शादी की अधिकांश रस्में इंदौर में ही कीं। फेरे लेने के लिए परिजन लड़की और रिश्तेदारों के साथ दूसरे शहर में पहुंचे। दोनों ने मेहंदी भी रचाई, लेकिन इसी बीच इंदौर से फोन पहुंच गया। फोन पर सारी बातें बताई गईं। फिर क्या था दुल्हन को लौटा दिया गया।

प्रेमिका की मां तैयार नहीं

इधर, प्रेमी के परिजनों ने बताया कि हम तो तैयार हैं, लेकिन प्रेमिका के परिवार में मां तैयार नहीं है। दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं। पुलिस के बयान में भी दोनों ने बात को मंजूर किया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि परिजन मानकर दोनों की शादी कर दें।