25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Animallover टाइगर गोद लेना है…3 लाख में मिल जाएगा, अजगर 10 हजार में

जू में एनिमल्स एडॉप्शन का बढ़ा ट्रेंड, 57 एनिमल को मिला परिवार

less than 1 minute read
Google source verification
#Animallover टाइगर गोद लेना है...3 लाख में मिल जाएगा, अजगर 10 हजार में

#Animallover टाइगर गोद लेना है...3 लाख में मिल जाएगा, अजगर 10 हजार में

इंदौर. घर में पशु-पक्षियों को पालने वालों लोगों के अलावा एक वर्ग ऐसा भी है, जो जू के एनिमल्स को एडॉप्ट कर रहा है। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 57 एनिमल्स के खाने-पीने का खर्च पशु प्रेमी उठा रहे हैं। पहले ये संख्या कम थी, लेकिन अब एनिमल्स एडॉप्शन का ट्रेंड बढ़ रहा है। आप भी इन्हें गोद ले सकते हैं। 3 लाख में टाइगर तो अजगर 10 लाख में मिल जाएगा। एनिमल्स को उनकी प्रकृति, स्वास्थ्य के हिसाब से जू मैन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है।

आप ऐसे ले सकते हैं गोद

क्यूरेटर निहार परूलेकर ने बताया कि एडॉप्शन के लिए जू में आवेदन कर अपनी पसंद का एनिमल बताना होगा। अधिकारी भोजन खर्च की राशि बताएंगे। 3, 6 माह या एक साल के लिए एडॉप्शन किया जा सकता है। चेक-डीडी से राशि जमा कराने के बाद आपके नाम से एनिमल का एडॉप्शन हो जाएगा। पिंजरे के बाहर एडॉप्ट करने वाले का नाम और समय लिखा जाता है।

इतने एनिमल और उनका सालाना खर्च

- 2 लाॅयन- 3 लाख प्रति लॉयन

- 3 टाइगर- 3 लाख प्रति टाइगर

- 1 अजगर- 10 हजार

- 1 चिंकारा - 15 हजार

- 2 मकाऊ बर्ड -10 हजार प्रति मकाऊ

- 1 लोमड़ी- 5 हजार

- 1 उल्लू- 5 हजार

- 44 तोते- 10 हजार में सभी

- 2 पहाड़ी कछुए- 5 हजार रुपए प्रति कछुआ

एक्सपर्ट @ Indore

हमने पाथ फाउंडेशन के माध्यम से 2 टाइगर और 1 लॉयन एडॉप्ट किए हैं। जू में बहुत अच्छे एनिमल्स हैं। लोगों को इन्हें एडॉप्ट करने के लिए आगे आना चाहिए।

साक्षी अग्रवाल, डायरेक्टर, पाथ फाउंडेशन