scriptजिम ट्रेनर की एक और करतूत, मकसूद ने ‘रमेश’ बन फांसा, नशीली ड्रिंक पिलाकर कार में किया रेप, FIR | Another love jihad Rape FIR filed Against gym trainer Maqsood trapped lady as Ramesh | Patrika News
इंदौर

जिम ट्रेनर की एक और करतूत, मकसूद ने ‘रमेश’ बन फांसा, नशीली ड्रिंक पिलाकर कार में किया रेप, FIR

Love Jihad Case Against Gym Trainer: हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ एरोड्रम थाना पहुंची और जिम ट्रेनर के खिलाफ दर्ज कराया रेप का केस, मकसूद ने इवेंट मैनेजमेंट काम के लिए रमेश बनकर बुलाया, कार में किया था रेप…

इंदौरMay 26, 2025 / 08:27 am

Sanjana Kumar

Love Jihad Husband Suicide Case Indore

Love Jihad Husband Suicide Case Indore: लव जिहाद में फंसी पत्नी, पति ने खाया था जहर, जेल में जिम ट्रेनर के खिलाफ एक और युवती ने किया रेप का खुलासा.

Love Jihad Case Against Gym Trainer: जेल में बंद जिम ट्रेनर पर एक और पीड़िता ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। वह हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ एरोड्रम थाना पहुंची और शिकायत में बताया, मकसूद मुझसे ‘रमेश’ बनकर मिला और इवेंट मैनेजमेंट के काम के लिए बिजासन टेकरी के सामने बुलाया। बात करने के बहाने कोल्ड ड्रिंक में नशीली सामग्री पिलाकर कार में बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जिम ट्रेनर मकसूद खान के खिलाफ बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

जेल में इसलिए बंद : पत्नी लव जिहाद का शिकार, पति ने दी जान

बता दें, पिछले दिनों पत्नी के लव जिहाद का शिकार होने पर रिटायर सरकारी कर्मचारी के पुत्र ने सुसाइड नोट लिखकर व वीडियो बनाकर जहर खा लिया था। उसने जिस जिम ट्रेनर पर पत्नी को प्रेम जाल में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया था। उसी जिम ट्रेनर के खिलाफ एक अन्य युवती खुलकर सामने आई और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।

ऐसे पता चला मुस्लिम है…

युवती ने शिकायत में बताया, 20 जनवरी को रमेश से मिलने गई तो बातचीत के दौरान किसी का फोन आने पर उसने ‘वालेकुम अस्सलाम’ कहा। यह सुनकर मुझे शंका हुई। उसके फोन काटते ही मैंने पूछा- तुम मुसलमान हो? उसने हां कहा। बोला- मेरा असली नाम मकसूद खान है। इसके बाद भी वह फोन कर मिलने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देता रहा। उसने अपनी असली पहचान छिपाई और धमकाकर गलत काम किया।

लव जिहाद

आरोपी मकसूद खान को पहले एक मामले में धारा-151 के तहत जेल भेजा जा चुका है। अब इस मामले में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

-आलोक शर्मा, एडिशनल डीसीपी

ये भी पढ़ें: MP में आईएएस अफसरों के तबादले होल्ड पर, पदोन्नति पर भी ब्रेक

Hindi News / Indore / जिम ट्रेनर की एक और करतूत, मकसूद ने ‘रमेश’ बन फांसा, नशीली ड्रिंक पिलाकर कार में किया रेप, FIR

ट्रेंडिंग वीडियो