7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में आईएएस अफसरों के तबादले होल्ड पर, पदोन्नति पर भी ब्रेक

IAS Transfer on Hold: मध्य प्रदेश में आईएएस ऑफिसर्स के तबादले होल्ड पर, साथ ही पदोन्नति पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। अब राज्य सरकार लक्ष्य के साथ अफसरों को देना चाहती है नई जिम्मेदारी, 31 मई को प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा महिला सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसे देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी संबोधित करेंगे,यही कारण है कि फिलहाल ये तबादले और प्रमोशन होल्ड पर कर दिए गए हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Transfer

IAS Transfer

IAS Transfer on Hold: मध्य प्रदेश में आइएएस अफसरों के प्रस्तावित थोकबंद तबादले 31 मई तक होल्ड कर दिए हैं। पदोन्नति नीति पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर ब्रेक लगा दिया है। सरकार के स्तर पर इन दोनों पर लंबे समय से काम चल रहा था। अब दोनों को होल्ड पर रखने की वजह 31 मई को भोपाल में होने वाले महिला सम्मेलन को बताया जा रहा है। आयोजन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। ऐसे में तबादले व पदोन्नति नीति पर 31 के बाद विचार किया जाएगा।

सूची है तैयार

आइएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कागजों में काफी काम हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन अफसरों को नई जिम्मेदारी दी जानी है, वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे कई दौर की चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार अब लक्ष्य के साथ अफसरों को नई जिम्मेदारी पर भेजना चाहती है, ताकि हर हाल में अच्छे से अच्छे परिणाम लिए जा सकें। इसके लिए संबंधितों से उनकी भी राय ली जा रही है।

नीति इसलिए रोकी

पदोन्नति नीति में कर्मचारी अपने फॉर्मूले बता रहे हैं। कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने तो सामान्य प्रशासन विभाग से कहा है कि उनकी राय के विपरीत नीति लाई गई तो सरकार को उनका साथ नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि नीति बनाते समय नियमों का सख्ती से पालन किया तो कर्मचारियों द्वारा विरोध की स्थिति पैदा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: निगम का अजब निजाम: पीएचई ने वापस मांगा स्टाफ जुगाड़ से क्लर्क बना जेडओ, तो उपयंत्री बने उपायुक्त