20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्त में आए अंश का खुलासा- खुद की दुकान चलाने के लिए अफसर लाए थे राजू को सामने

आबकारी चालान घोटाला... अफसरों के साथ साझेदारी में चलाई शराब दुकान!

2 min read
Google source verification
crime

crime

इंदौर. 41 करोड़ रुपए के आबकारी चालान घोटाले में धराए मुख्य आरोपित अंश त्रिवेदी ने प्राथमिक पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उसने दो आबकारी अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि उनकी शराब दुकानों में साझेदारी थी। वे दोनों दुकानों की कमाई में हिस्सा लेते थे। राजू दशवंत को भी वे ही सामने लाए थे। पुलिस ने अंश को कोर्ट में पेश कर ८ दिन की रिमांड पर लिया है।

राजस्थान के उदयपुर से पकड़ाए अंश त्रिवेदी से एसपी अवधेश गोस्वामी, एएसपी धनंजय शाह व रावजीबाजार टीआई प्रतीक शर्मा ने पूछताछ की। अंश की पूरी बातचीत तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे व सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुखनंदन पाठक के आसपास घूमती रही। अफसरों ने अंश से शराब के ठेके की कार्यप्रणाली व घोटाले के संबंध में पूछताछ की तो वह सारा जिम्मा पूर्व में पकड़ाए राजू दशवंत पर डालकर खुद को बचाने का प्रयास करता रहा। मालूम हो, पहले राजू दशवंत ने सारी जिम्मेदारी अंश पर डालने का प्रयास किया था। अंश ने कहा, उसके पास तीन शराब दुकानें थीं, घाटा होने पर उसने दो दुकाने सरेंडर करने का प्रयास किया तो अफसर नहीं माने। अफसरों ने राजू दशवंत को आगे करते हुए कहा कि यह दुकान चलाएगा।

ऊपर तक जाता था पैसा
अंश ने पूछताछ में आबकारी विभाग के दो अफसरों के नाम लेते हुए पुलिस को बताया, दोनों अफसरों की शराब दुकानों में साझेदारी थी। शराब दुकानों से होने वाली आय का पैसा इन दो अफसरों के पास भी जाता था और वे ऊपर तक राशि पहुंचाने का दावा करते थे। इस कारण तीन साल से घोटाला चलता रहा।

वीडियो रिकॉडिंग हुर्ई
अंश ने आबकारी अफसरों पर आरोप लगाए तो उससे पूछताछ की पूरी वीडियो रिकार्डिंग भी करा ली गई। मालूम हो, अफसर घोटाले की जानकारी नहीं होने का दावा करते रहे हैं, वहीं अंश का कहना है कि जब हर 15 दिन में चालान की राशि बैंक व ट्रेजरी में जमा चालान से मिलान करने (तौजी मिलान) की व्यवस्था हो तो अफसरों ने तीन साल तक ऐसा क्यों नहीं किया? अगर वे घोटाले में शामिल नहीं होते तो काफी पहले घोटाला सामने आ जाता।

ट्रेजरी-आबकारी-बैंक अफसरों की सांठगांठ
अंश का दावा है, ऑडिट रिपोर्ट में सांठगांठ कर अफसरों ने ही घोटाले को दबाया। इसके एवज में सभी को काफी पैसा दिया गया। हालांकि पुलिस अफसर अभी अंश की बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। एएसपी धनंजय शाह का कहना है, अंश के अधिकारिक बयान नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद, जिनके नाम सामने आएंगे, उनकी जांच होगी। वैसे वरिष्ठ पुलिस अफसरों की नजर में आबकारी के साथ ट्रेजरी व बैंक के कुछ लोग भी जिम्मेदार हैं। अफसरों ने केस डायरी पढऩे के बाद माना कि तीन साल से चल रहे घोटाले में तीनों विभागों के लोग की मिलीभगत है। सभी ने अपनी राय जांच कर रही एसआईटी के सामने रख दी है। अब विधिक राय लेकर सभी पर कार्रवाई की जाएगी।