Raja Raghuvanshi murder case: गुवाहाटी में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। साथ ही सृष्टि को नोटिस भेज पुलिस ने गुवाहाटी बुलाया था। वहीं अब राजा के भाई विपिन ने सृष्टि रघुवंशी के माफीनामे की जानकारी मीडिया को दी है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: देश के चर्चित हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गुवाहाटी में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी(Shrasti Raghuwanshi) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। साथ ही सृष्टि को नोटिस भेज पुलिस ने गुवाहाटी बुलाया था। वहीं अब राजा के भाई विपिन ने सृष्टि रघुवंशी के माफीनामे की जानकारी मीडिया को दी है।
बता दें कि, शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। उक्त जानकारी उन्होंने नोटिस के माध्यम से सृष्टि को भेजी हैं।
नोटिस में लिखा है कि वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है। सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। वहीं गुवाहाटी पुलिस के नोटिस के बाद सृष्टि ने अपने वीडियो को लेकर पुलिस से माफी मांगी है।