
इंदौर. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की हत्या में पुलिस ने पत्नी अपूर्वा को मुख्य आरोपी बनाया है। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं, रोहित की मां उज्जवला सिंह अपूर्वा पर अब कई आरोप लगा रही हैं। इसी बीच अपूर्वा के परिवार वाले भी अब खुलकर सामने आ गए हैं।
अपूर्वा के माता-पिता ने 'पत्रिका' से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। अपूर्वा की मां मंजूला शर्मा ने बताया कि 11 मई 2018 को दिल्ली में शादी की तारीख तय थी। तीन दिन पहले हम परिवार सहित दिल्ली गए थे। शादी के एक दिन पहले हल्दी और मेहंदी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान रोहित की सगाई की अंगूठी गुम हो गई। रोहित इससे परेशान था, नौकरों से ढुंढवा रहा था।
उन्होंने कहा कि तभी उज्जवला उनके कमरे में गई और बोलीं कि तुम्हारी अंगूठी तो बारूम में रखी है, तुम वहां भूल गए होगे। इस पर मां-बेटे में कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद उज्जवला बाहर आईं और अपूर्वा से विवाद करने लगीं। हल्दी और मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन के साथ बदसलूकी की गई। इसकी जानकारी पिता पिता पीके शुक्ला को लगी तो उन्होंने बेटी का हाथ पकड़ा और कहा चलो, अब हम इस घर में शादी नहीं करेंगे। हालांकि बाद में अन्य परिजनों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
किराए के कमरे में रहोगी क्या?
इंदौर से एलएलबी और एलएलएम करने के बाद अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती थीं। दिल्ली में ही कमरा किराए पर लेकर रहती थी। इसी दौरान मैट्रीमोनियल साइट के जरिए रोहित से मुलाकात हुई। परिजन की सहमति से रोहित और अपूर्वा की शादी तय होने के बाद सगाई से पहले एक दिन रोहित अचानक अपूर्वा के कमरे पर पहुंचा और कहा, अब तुम एनडी तिवारी की बहू बनने वाली हो, कमरे में रहने से हमारी प्रतिष्ठा खराब होगी। अगले दिन अपूर्वा का सारा सामान एक गाड़ी में भरकर अपने दिल्ली स्थित घर पहुंचा दिया था।
अपूर्वा की मां ने कहा कि रोहित को अनेक तरह की बीमारियां थीं, जो शादी के पहले अपूर्वा सहित हम सबसे से छिपाई गई। वह डिप्रेशन का शिकार थे। साइनेस की दिक्कत थीं और शरीर में कई जगह खून के थक्के जमे होने के कारण उनका इलाज चल रहा था। हमारी बेटी इलाज करवाती थी और उसके सेहत के लिए मंदिर जाकर पूजा करती थी। वो कैसे किसी की हत्या कर सकती है।
Published on:
28 Apr 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
