तुम ही हो.., कभी जो बादल बरसे.. सुनो ना संगमरमर की.. बातें यह कभी ना... जैसे सूदिंग गानों से यंगस्टर्स के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह इंदौर आ रहे है।
वह लाभगंगा गार्डन में 30 अप्रैल को होने वाले अरिजीत सिंह लाइव में रॉकिंग परफार्मेंस देंगे। उनकी इस परफार्मेंस की खास बात यह की इस दौरान उनके साथ 45 म्यूजिशियन का स्पेशल ग्रुप रहेगा जो उनकी परफार्मेंस को खास बनाएगा।
अरिजीत के इस शो के लिए अभी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में यदि आप अरिजीत के सिंगिंग के फैन है तो आप के पास अपने पंसदीदा सिंगिंग स्टार को लाइव सुनने का खास मौका है।