18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं का हुआ बंपर उत्पादन, रेट भी हुए कम, 70 करोड़ की हो चुकी आय

अनाज और सब्जियों की आवक बढ़ी, हुई 70 करोड़ की आय

2 min read
Google source verification
2-2-2-4foodgroups_grains_detailfeatureb.jpg

grains

इंदौर। इस साल मंडियों में अनाज से लेकर सब्जियों की भरपूर आवक हुई है, जिससे मंडी का खजाना साल खत्म होने के 13 दिन पहले ही लबालब हो गया है। मंडी सचिव नरेश कुमार परमार के मुताबिक 1 अप्रेल 2022 से लेकर 18 मार्च 2023 तक कुल 1 करोड़ 94 लाख क्विंटल गेहूं, चना, सोयाबीन और डॉलर चना सहित आलू, प्याज, लहसुन व हरी सब्जियां, फल की आवक हुई। पिछले साल 63 क्विंटल ही अनाज और सब्जियों की आवक हुई थी। साल बीतने में 13 दिन बाकी है, जिसमें और आवक बढ़ने की संभावना है। अभी तक मंडी प्रशासन को 70 करोड़ की आय हो चुकी है, जबकि पिछले साल 63 करोड़ रुपए की ही आय हुई थी।

नीलामी में उमड़ रही भीड़, नकद भुगतान पर जोर

लक्ष्मीबाई नगर और छावनी अनाज मंडी में जहां गेहूं, चना, सोयाबीन सहित अन्य अनाज की भरपूर आवक हो रही है, वहीं चोइथराम फल सब्जी मंडी में फलों से लेकर आलू-प्याज सहित हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है। आवक ज्यादा होने से नीलामी में भीड़ उमड़ रही है। व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंडी प्रशासन द्व्रारा नकद भुगतान पर जोर दिया जा रहा है। किसानों से कहा है कि व्यापारी दो लाख रुपए तक नकद भुगतान करने में नानुकुर करें तो तत्काल इसकी शिकायत कर सकते हैं।

गेहूं का बंपर उत्पादन, भाव हुए कम

इस साल गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ है, जिससे भाव टूट गए हैं। एक माह पहले तक जो शरबती गेहूं के भाव 3000 से लेकर 3200 रुपए प्रति क्विंटल थे, उसके भाव पांच से छह रुपए प्रति क्विंटल कम हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पैदावार होने से भावों में यह गिरावट बताई जा रही है। व्यापारियों के मुताबिक आगामी दिनों में गेहूं के भाव और कम होने हो सकते हैं।