26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर को मिली दुनिया की नायाब डिजाइन्स और क्वालिटी के आभूषणों की सौगात

- ज्वेलरी ब्रांड ए.एस. मोतीवाला की एग्जीबिशन 27 मार्च तक इंदौर के मैरियट होटल में

less than 1 minute read
Google source verification
इंदौर को मिली दुनिया की नायाब डिजाइन्स और क्वालिटी के आभूषणों की सौगात

इंदौर को मिली दुनिया की नायाब डिजाइन्स और क्वालिटी के आभूषणों की सौगात

इंदौर. शहर को दुनिया की नायाब डिजाइन्स और क्वालिटी के आभूषणों की सौगात मिली है। मुंबई और देश के मशहूर हीरा आभूषण ब्रांड ए.एस. मोतीवाला की एग्जीबिशन 26 और 27 मार्च को इंदौर के मैरियट होटल में आयोजित की जा रही है। शुक्रवार से शुरू हुई इस एग्जीबिशन को देखने के लिए शहर के कद्रदान बड़ी संख्या में पहुंचे।

सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेगी खरीदारी
हीरे के आभूषणों की दुनिया का ताज कहे जाने वाले ए.एस. मोतीवाला ज्वेलरी ब्रांड के एग्जीबिशन का आयोजन 27 मार्च तक इंदौर मैरियट में किया जा रहा है। एग्जीबिशन इंदौर मैरियट के सैलून -2, स्कीम नंबर -54, विजय नगर में सुबह 11.00 बजे से रात 8.00 बजे तक रहेगी।


कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार मिले
हमारे ब्रांड की ज्वेलरी शिल्प कौशल, सटीकता और नवीनता का पर्याय है। इस ब्रांड में ट्रेंड में चल रही ज्वेलरी से लेकर सभी तरह के ज्वेलरी कलेक्शन मौजूद हैं, जो आधुनिक महिलाओं की प्राकृतिक सुंदरता को निखारते हैं। ज्ञात हो कि अपने अद्भुत डिजाइंस, कारीगरी और क्लास के दम पर ए.एस. मोतीवाला के नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं।
- अशरफ मोतीवाला, डायरेक्टर, ए.एस. मोतीवाला

यहां क्या है खास
इस एग्जीबिशन में रिंग, इयररिंग, चेन, नेकलेस, ब्रेसलेट, कंगन, इत्यादि आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिल रही है।
1. पीकॉक इयररिंग्स जो चमकीली और शानदार दिखती है।
2. शैन्डलिर इयररिंग्स जिसमें है फ्लोई ब्रियोलाइट हीरे जो किसी भी ज्वेलरी में बहुत कम देखने को मिलती है।
3. न्यू अवतार पोल्की रिंग्स जो 18 कैरेट रोज गोल्ड पर सोने के सेट के साथ एक उत्कृष्ट काले डिजाइन से बना है।