
लोगों का पैसा ठिकाने लगाने के लिए आशीष दास ने खोली थीं 7 कंपनियां
इंदौर. करीब एक हजार करोड़ का घोटाला करने वाली जेएसएम देवकॉन कंपनी के डायरेक्टर आशीष दास व अन्य ने लोगों से लिए पैसे को ठिकाने लगाने के लिए कई कंपनियां खोल ली थीं। अभी सात कंपनियों का पता चला है, जिनकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आशीष दास को लसूडिय़ा पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पिनेकल ड्र्म्सि, पिनेकल डिजायर प्रोजेक्ट की आड़ में एक हजार करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आशीष दास से पहले विजयनगर पुलिस ने रिमांड में पूछताछ की, अब लसूडिय़ा पुलिस ने रिमांड पर लिया है। वैसे पुलिस अभी तक ज्यादा जानकारियां हासिल नहीं कर पाई हैं, लेकिन अफसरों का दावा है कि ऐसे कई दस्तावेज हाथ लगे हैं जिनकी मदद से अन्य लोग भी आरोपी बन जाएंगे। एएसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, सीएसपी जयंतसिंह राठौर की टीम लगातार छानबीन कर रही है। एएसपी के मुताबिक, अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आशीष दास व पुष्पेंद्र वढेरा ने एक नहीं सात से ज्यादा कंपनियां खोली हुई थीं। जेएसएम देवकॉन, जेएसएम कंस्ट्रक्शन, जेएसएम एग्रीकल्चर जैसे नामों से उन्होंने कई कंपनी खोली। इन कंपनियों का वजूद सिर्फ कागजों में ही था। प्लॉट व फ्लैट की बुकिंग से उन्हें जो राशि मिलती थी, वे इस तरह से खोली गई फर्जी कंपनियों में ट्रांसफर कर उसे आगे बढ़ा देते थे और फिर इन पैसों को ठिकाने लगाया जाता था। इनमें आशीष, पुष्पेंद्र की पत्नियों के साथ ही अन्य लोग भी डायरेक्टर रहे। मुख्य कंपनी में तो दो कर्मचारी मुकेश शर्मा व एक अन्य को डायरेक्टर बनाया गया। अब कंपनियोंं के खातों की जांच हो रही है।
लाभ कमाने वाले पूर्व डायरेक्टरों की भी जांच
दास व पुष्पेंद्र के साथ अन्य लोग भी प्रोजेक्ट में भागीदार थे। कुछ नाम ऐसे हैं जो पहले डायरेक्टर थे और काफी पैसा कमाने के बाद अलग हो गए। इंदौर, उज्जैन के कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस इनकी भूमिका देख रही है, नोटिस देकर बयान के लिए बुलाया जा रहा है। इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज हो सकता है।
जल्द होंगे और केस दर्ज
आशीष दास व अन्य के खिलाफ अब भी पुलिस के पास 20 से ज्यादा शिकायतें हैं। इन शिकायतों की लिस्टिंग की जा रही है। सभी मामलों में राशि लेने के बाद भी फ्लैट, प्लॉट नहीं देने की शिकायत है। एसपी अवधेश गोस्वामी इनकी समीक्षा कर रहे हैं।
Published on:
25 Jul 2018 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
