25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी बिगुल बजते ही बिल्ले, टोपी, टॉवेल, गमछे में लगा महंगाई का तड़का, रेट दोगुने

MP Vidhan Sabha Election 2023: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने और अधिकतर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही झंडे-बैनर दुकानों पर सजने लगे हैं। इस डिजिटल दौर में भी पार्टियों के बिल्ले, टोपी, टॉवेल, गमछे का क्रेज बरकरार है। राजबाड़ा और रानीपुरा की दुकानों पर चुनावी झंडे-बैनर और चिह्न सामग्री सज चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
capture.png

mp election 2023

चुनावी माहौल में झंडे-बैनर, मफलर, टोपी, बिल्ले न हों तो चुनावी माहौल फीका नजर आता है। चुनावी महासंग्राम में अब व्यापारी भी शामिल हो चुके हैं। गुजरात के साथ ही स्थानीय स्तर से भी सामग्री बाजार में पहुंची है। इस बार इंदौर में दिग्गज नेता मैदान में हैं। ऐसे में व्यापारी आस लगा रहे हैं कि उन्हें बड़े स्तर पर ऑर्डर मिलेगा।

तीन से सौ रुपए तक में उपलब्ध

पिछले चुनाव की तुलना में इस बार चुनाव प्रचार सामग्री लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक महंगी हुई है। हालांकि, थोक में इनके मूल्य पर अधिक असर नहीं होगा। कपड़े की गुणवत्ता व प्रिटिंग के अनुसार दाम तय तय हैं। राजबाड़ा के एक चुनाव सामग्री बेचने वाले कारोबारी ने बताया कि पहले राजनीतिक पार्टियों की सभा या रैलियां इतनी अधिक नहीं होती थीं। सिर्फ चुनाव के दौरान ही यह प्रचार सामग्री अधिक बिकती थी। अब इंदौर में पूरे वर्ष कोई न कोई बड़ा नेता या पदाधिकारी आते रहते हैं।

अन्य जिलों से भी पहुंचे प्रत्याशी समर्थक

इंदौर के साथ ही खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, भीकनगांव, पंधाना आदि शहरों से भी प्रत्याशी समर्थक प्रचार सामग्री लेने इंदौर आते हैं। नाम घोषित होने से पहले कई संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों ने दुकानदारों से संपर्क कर जानकारी जुटाई है, ताकि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सामग्री खरीद सकें।

निर्दलीय को देना पड़ता है ऑर्डर

राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में रहेंगे। चुनाव चिह्न घोषित होने के बाद यह स्थानीय स्तर पर ही झंडे, बैनर व पोस्टर के लिए ऑर्डर देंगे। ऐसे में व्यापारियों ने इसके लिए भी व्यवस्था की है।