
mp election 2023
चुनावी माहौल में झंडे-बैनर, मफलर, टोपी, बिल्ले न हों तो चुनावी माहौल फीका नजर आता है। चुनावी महासंग्राम में अब व्यापारी भी शामिल हो चुके हैं। गुजरात के साथ ही स्थानीय स्तर से भी सामग्री बाजार में पहुंची है। इस बार इंदौर में दिग्गज नेता मैदान में हैं। ऐसे में व्यापारी आस लगा रहे हैं कि उन्हें बड़े स्तर पर ऑर्डर मिलेगा।
तीन से सौ रुपए तक में उपलब्ध
पिछले चुनाव की तुलना में इस बार चुनाव प्रचार सामग्री लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक महंगी हुई है। हालांकि, थोक में इनके मूल्य पर अधिक असर नहीं होगा। कपड़े की गुणवत्ता व प्रिटिंग के अनुसार दाम तय तय हैं। राजबाड़ा के एक चुनाव सामग्री बेचने वाले कारोबारी ने बताया कि पहले राजनीतिक पार्टियों की सभा या रैलियां इतनी अधिक नहीं होती थीं। सिर्फ चुनाव के दौरान ही यह प्रचार सामग्री अधिक बिकती थी। अब इंदौर में पूरे वर्ष कोई न कोई बड़ा नेता या पदाधिकारी आते रहते हैं।
अन्य जिलों से भी पहुंचे प्रत्याशी समर्थक
इंदौर के साथ ही खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, भीकनगांव, पंधाना आदि शहरों से भी प्रत्याशी समर्थक प्रचार सामग्री लेने इंदौर आते हैं। नाम घोषित होने से पहले कई संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों ने दुकानदारों से संपर्क कर जानकारी जुटाई है, ताकि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सामग्री खरीद सकें।
निर्दलीय को देना पड़ता है ऑर्डर
राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में रहेंगे। चुनाव चिह्न घोषित होने के बाद यह स्थानीय स्तर पर ही झंडे, बैनर व पोस्टर के लिए ऑर्डर देंगे। ऐसे में व्यापारियों ने इसके लिए भी व्यवस्था की है।
Published on:
12 Oct 2023 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
