
MP PSC : असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा के रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू के लिए 93 का चयन
इंदौर. एमपी पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑनलाइन परीक्षा-2018 के परिणामों की घोषणा कर दी है। चयनित उम्मीदवार 2 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इनके इंटरव्यू तीसरे सप्ताह में कराए जा सकते हैं। साल के अंत तक ज्वॉइनिंग की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रदेश की यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डिप्टी रजिस्ट्रार के पद लंबे समय से रिक्त हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के बाद असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 29 पदों के लिए मई में विज्ञापन जारी किया था। 19 अगस्त को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और सतना में कराई गई ऑनलाइन परीक्षा के स्कोर के आधार पर 93 का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है। इनमें अनारक्षित वर्ग के 47, अनुसूचित जाति के 17, अनुसूचित जनजाति के 19 और पिछड़ा वर्ग के 10 हैं। पीएससी ने स्पष्ट किया है, इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन अंतिम तिथि तक नहीं मिलने पर माना जाएगा कि वे इंटरव्यू में भाग नहीं लेना चाह रहे। इनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। आवेदनों की जांच के बाद 19-20 नवंबर को इंटरव्यू कराए जा सकते हैं। इसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
Published on:
24 Oct 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
