
20 साल पहले अटलजी ने रखी थी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की नींव
इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरूआत आज से करीब 20 साल पहले हुई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, वे आज 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे और सुबह 11.06 बजे उनका भाषण होगा, इस कार्यक्रम की स्वीकृति आज से ठीक 20 साल पहले 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी, तभी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन मनाया जा रहा है, इस बार इंदौर में 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों से रूबरू होंगे।
बताया जा रहा है कि अटलजी ने 2003 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन मनाने की स्वीकृति देते हुए कहा था इसे मनाने की तैयारी करें, यह दिवस अब हमेशा अटल रहेगा, इस सम्मेलन से दुनियाभर में रह रहे भारतीय अपने देश से जुड़ते हैं, चूंकि पहला प्रवासी भारतीय सम्मेलन 9 जनवरी 2003 को मनाया गया था, इस कारण तभी से ये सम्मेलन 9 जनवरी को मनता आ रहा है। जानकारों की मानें तो महात्मा गांधी 9 जनवरी को ही अंहिसक आंदोलन की सफलता के बाद भारत लौटे थे, इसलिए यही तारीख प्रवासी भारती दिवस के रूप में घोषित हुई, आपको बतादें कि साल 2003 से 2015 तक इसे हर साल मनाया गया, लेकिन फिर दो साल में एक बार आयोजित होने लगा, अब अगली बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन दो साल बाद होगा। प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का विचार संविधान विशेषज्ञ,कवि और लेखक स्व. लक्ष्मीमल्ल सिंघवी का था। उन्होंने यह विचार अटलजी से साझा किया था, उन्होंने कहा था कि ऐसा दिवस मनाया जाए, जिससे दुनियाभर में रह रहे भारतीय अपने देश से जुड़ सकें, इसके बाद अटलजी ने इसे स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत की थी, आज 9 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे, तो यह अटजी को भी श्रद्धांजलि होगी।
Updated on:
09 Jan 2023 03:28 pm
Published on:
09 Jan 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
