
ATM लूट का लाइव वीडियो : एक मशीन को तोड़ा दूसरी को उखाड़ा, इस तरह टली लाखों की लूट
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, यहां एक ही दिन में चोरों ने दो एटीएम मशीनों को तोड़कर लूटने का प्रयास किया। मामले का खुलासा ATM मशीन चैंबर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। चोरों ने एक एटीएम तोड़ा तो दुसरे को उखाड़कर उसमें रखे रुपए लूटने की कोशिश की। गनीमत रही कि, मशीन में छेड़छाड़ होते ही कंट्रोल रूम से अलर्ट मिलने पर चोर मशीन से रुपए लूटकर नहीं ले जा सके। लूट की घटना सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें एक नकाबपोश वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, कंट्रोल रूम की सजगता से शहर में लूट की बड़ी वारदात टल गई।
बताया जा रहा है कि, वारदात के समय तोड़े जाने वाली दोनों एटीएम मशीनों में लाखों रुपए रखे हुए थे। वहीं, मामला सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम मशीन तोड़ने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि, वारदात को अंजाम देने में बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है। पूरा मामला पंढ़रीनाथ और कोतवाली थाना इलाके का है।
क्ंट्रोल रूम से अलर्ट मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इंदौर के पंढ़रीनाथ और कोतवाली थाना इलाके में सूने एटीएम को चोरों ने निशाना बानाया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जब चोरों ने दो ATM बूथ पर धावा बोलकर उसमें रखे लाखों रुपए चुराने का प्रयास किया। चोरों ने एक एटीएम तोड़ा तो दुसरे को उखाड़ने की कोशिश की। वीडियो पर गौर करें तो बदमाश एटीएम मशीन को तोड़ कर उसे अपने साथ ही ले जाना चाहते थे। हालांकि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ होते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट मिला। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इससे चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और मौका रहते फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल, पुलिस एटीएम मशीन तोड़ने वाले गिरोह की पड़ताल में जुट गई है।
Published on:
13 Jul 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
