17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी पसंद नहीं थी, नग्न कर पिता के साथ जलाया, अब कोमा में

शिवपुरी से इंदौर बेटी को छोडऩे के लिए निकले थे पिता, जमाई ने दोस्तों के साथ रास्ते में रचा षड्यंत्र

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manoj Mehta

Jun 27, 2018

News Bulletin

पत्नी पसंद नहीं थी, नग्न कर पिता के साथ जलाया, अब कोमा में

इंदौर. सोनकच्छ. भोपाल फोरलेन से एक किमी अंदर ग्राम धतुरिया रोड पर अर्धनग्न अवस्था में एक पुरुष का शव और पास में ही गंभीर अवस्था में पड़ी महिला के मिलने पर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। दरअसल शिवपुरी से जमाई, बेटी व दोस्तों के साथ पिता भी बेटी को छोडऩे के लिए इंदौर के लिए निकले थे। रास्ते में तीनों ने पिता व बेटी पर हमला कर दिया, जिसमें पिता की मौत और बेटी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस तीनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गांव के धन्नालाल बागवान मंगलवार सुबह 6 बजे खेत पर जा रहे थे, उसी दौरान खेत में अर्धनग्न अवस्था में दोनों को देखकर डायल 100 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर जिला अस्पताल देवास और यहां से इंदौर रैफर कर दिया गया। मौके पर पड़ी पुरुष की लाश को देखकर लग रहा था कि सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया, वहीं महिला के सिर पर भी वार किए गए, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। महिला और पुरुष दोनों का कंधे तक हिस्सा जला हुआ था। मौके पर ही एक मोबाइल, मंगलसूत्र, जली साड़ी, चप्पलें पड़ी मिली।
सूचना मिलने पर एसडीओपी कुलवंतसिंह, टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी के साथ मौके पर पहुंचे। देवास से एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। टीम का कहना था कि पुरुष को जलाया और सिर के पिछले हिस्से में पत्थर से वार कर मार दिया। गंभीर घायल महिला की पहचान समीप के ग्राम सांवेर निवासी कमल ओझा द्वारा की, जिन्होंने बताया, महिला मेरी रिश्तेदार होकर उसका नाम रजनी (३०) पति विशाल व्यास निवासी इंदौर निवासी है। रजनी की शादी इंदौर निवासी विशाल से हुई। उसका मायका शिवपुरी में है। मृतक की पहचान उसके पिता महेश उपाध्याय 55 के रूप में हुई। शिवपुरी से मृतक अपनी बेटी रजनी को जमाई विशाल व्यास, उसके दोस्त सनी गुप्ता व सूरज ठाकुर के साथ शिवपुरी से विदा कराकर स्वयं भी इंदौर के लिए निकले थे। इस वारदात के बाद जमाई और उसके दोनों दोस्त फरार हैं। घायल महिला के भाई डिंपल उपाध्याय निवासी शिवपुरी ने हत्या का केस थाने में दर्ज करवाया गया।
घायल बहू की सास का यह कहना : घायल बहू की सास कुसुम पति हरिओम व्यास निवासी निपानिया थाना लसूडिय़ा इंदौर ने पुलिस को बताया, मेरे बेटे की शादी 8 मार्च को शिवपूरी में रजनी से हुई थी। शादी के बाद मेरी बहू घर पर रही, जिसके बाद वह अपने पियर चली गई। 24 जून को में स्वयं विशाल, दोस्त सनी व सूरज, बड़े बेटे की ***** जया शर्मा बहू को लेने निकले थे। रास्ते में सोनकच्छ में मेरे भाई सुभाष ओझा के यहां उतर गई। ***** कालापीपल अपने घर उतर के लिए उतर गई थी। रात को मैंने बेटे को फोन लगाया तो पता चला कि वह 10 बजे शिवपुरी से निकलेंगे। जब पुलिस ने सवाल किए आप की बहू-बेटे में क्या अनबन थी, तो सास बोली शादी के समय फलदान की एक रस्म होती है, जिसे लेकर मेरे बेटे ने उसके ससुर से उस रस्म को अच्छे से करने को बोला था।

रस्म अदा की, जो मेरे बेटे को पसंद नहीं आई, इसी बात को लेकर उन दोनों में शादी में अनबन हो गई थी और मामला विवाद के बाद निपट गया था। मृतक के बेटे डिंपल ने पुलिस को बताया कि पिता के साथ आने का कारण यह था कि दामाद ने अलग घर लिया है या नहीं, क्योंकि दामाद और उसके बड़े भाई राहुल हमें दहेज के लिए परेशान करते थे। पापा हकिकत जानने के लिए बहन व जीजा के साथ निकले थे और इन्होंने रास्ते में हत्या कर दी। पुलिस ने धारा ३०२ व ३०७ में केस दर्ज कर लिया है।

तीन बार ही रजनी
गई ससुराल
रजनी व्यास का विवाह 8 मार्च २०१८ को विशाल व्यास निवासी इंदौर से हुआ था। विवाह के बाद दो से तीन बार ही रजनी मायके गई थी। 25 दिन पूर्व विशाल घर में आपसी विवाद को लेकर पत्नी को शिवपुरी छोड़ चला गया था। इसके बाद फिर से 25 जून को वह वापस शिवपुरी पत्नी रजनी को लेने के लिए सुबह 5 बजे आया। ससुराल में दिनभर रहने के बाद शिवपुरी से रात 10 बजे इंदौर के लिए निकल गए थे। मंगलवार सुबह दूसरे नंबर के भाई सिंपल को उसके मृतक पिता के मोबाइल से फोन आया कि दुर्घटना हो गई, जिसमें पिता सहित पांच लोग घायल हो गए, जल्द सोनकच्छ थाने पर पहुंच जाओ। सिंपल का कहना था कि जीजा विशाल द्वारा दहेज को लेकर कई बार विवाद किए गए थे। महिला के तीन भाई सिंपल, डिंपल व कपिल उपाध्याय है। मामले को लेकर एसपी अंशुमनसिंह सोनकच्छ में पहुंचे और एसडीओपी और टीआई को प्रकरण में जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। टीआईचतुर्वेदी ने कहा कि तीनों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर भेज दी गई है।