18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गैलरी में नजर आएगी लता मंगेशकर के जीवन की उपलब्धियां

राजेंद्र नगर में ऑडिटोरियम बनकर तैयार, जल्द होगा लोकार्पण  

less than 1 minute read
Google source verification
यहां गैलरी में नजर आएगी लता मंगेशकर के जीवन की उपलब्धियां

यहां गैलरी में नजर आएगी लता मंगेशकर के जीवन की उपलब्धियां

इंदौर. इंदौर में जन्मी भारत रत्न पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के नाम से बन रहा आधुनिक ऑडिटोरियम लगभग तैयार हो गया है। यहां लता मंगेशकर के जीवन की उपलब्धियों की जानकारी देने वाली गैलरी भी बनाई गई है। जल्द ही इसका लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है।

इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) द्वारा योजना क्रमांक 97 भाग 4 राजेंद्र नगर में बनाया जा रहा लता मंगेशकर ऑडिटोरियम पूर्णता की ओर है। करीब 15 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनाया गया है, इसके इंटीरियर पर भी करीब 10 करोड़ खर्च कर सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
सोमवार को ऑडिटोरियम का अध्यक्ष जयपालसिंंह चावड़ा व सीईओ आरपी अहिरवार ने जायजा लिया। सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए कहा गया। 1200 सीट क्षमता वाला ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्किंग के साथ ही उच्च क्वालिटी का साउंड सिस्टम लगाया है। यहां पर लता मंगेशकर के जीवन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करती गैलरी भी बनाई गई है। वातानुकूलित हाल के साथ ही ग्रीन रूम व्यवस्था , महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए पृथक से कमरा आदि सुविधाएं भी दी गई हैं।
करीब 10 साल से ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है। संस्कृति मंत्रालय ने सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी लेने की बात कहीं थी लेकिन उनकी ओर से बजट जारी नहीं किया गया। इस दौरान काफी समय तक काम रुका रहा। बाद में आइडीए ने ही सौंदर्यकरण कराने का फैसला लेकर काम शुरू किया। 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मदिन पर इसका लोकार्पण होना थी लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया। अब आचार संहिता लगने के पहले इसके शुभारंभ के लिए तेजी से काम चल रहा है।