30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगबी का 78वां जन्मदिन आज : 20 साल से इस अनोखे ढंग से मनाता आ रहा है ये ऑटो चालक

अनोखे ढंग से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाता है ये ऑटो चालक।

2 min read
Google source verification
news

बिगबी का 78वां जन्मदिन आज : 20 साल से इस अनोखे ढंग से मनाता आ रहा है ये ऑटो चालक

इंदौर/ बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का रविवार काे 78वां जन्मदिन है। हालांकि, एक इंटर्व्यू में अमिताभ ने इस बार कोरोना महामारी के चलते इस साल अपने जन्मदिन को किसी जश्न के रूप में मनाने के बजाय सादे तौर पर फैमिली डिनर ही प्लान करने की बात कही थी। अमिताभ बच्चन के फैन्स भी उनके इस बयान के मद्देनजर उनका जन्मदिन सादगीपूर्वक मना रहे हैं। इसी आधार पर उनके एक इंदौर निवासी फैन ने भी सादगी के साथ बिगबी का जन्म दिन मनाया।

पढ़ें ये खास खबर- Corona Update : आज फिर सामने आए 439 नए पॉजिटिव, अब तक 628 ने गवाई जान


भिंडी की सब्जी से लगाया बिगबी को भोग

बिगबी को अपना बड़ा भाई मनाने वाले इंदौर के मुन्ना पाल 20 साल से उनका जन्मदिवस बड़े जोश खरोश के साथ मनाते आ रहे हैं। कोरोना के कारण इस बार केक नहीं काटते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन की पसंदीदा भिंडी की सब्जी और रोटी का उन्हें भोग लगाया। इस दौरान उन्होंने बिगबी की आरती भी गाई।

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव : कांग्रेस का बड़ा दाव, मिनी वचन पत्र के जरिये कोरोना पर बड़ी योजनाओं का ऐलान


फिल्म से प्रभावित होकर लिया इस तरह याद रखने का फैसला

मुन्ना पाल पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने कहा कि, वैसे तो पिछले बीस सालों से हर साल हम बड़े भैय्या अमिताभ बच्चन का जन्मदिन धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार कोरोना के कारण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार बिगबी का जन्मदिन मनाया। हर साल छोटे बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाते थे, लेकिन इस बार सुरक्षा मद्देनजर आयोजन में बच्चों को बुलाना ठीक नहीं समझा। बाजार से केक भी नहीं मंगाया गया। केक की जगह अमिताभ की पसंदीदा भिंडी की सब्जी और रोटी से उन्हें भोग लगाया। मुन्ना के मुताबिक, 20 साल पहले रोटी कपड़ा और मकान फिल्म देखी थी। उस फिल्म को देखकर उनसे बहुत प्रभावित हुए हैं, तभी से लगातार हर साल उनका जन्मदिन मनाकर उन्हें याद करते हैं।

Story Loader