12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यंगस्टर्स का कमाल, कबाड़ से बना दिया हूबहू अयोध्या का ‘राम मंदिर’

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी तैयार हो रही अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति, युवाओं ने वेस्ट मटेरियर से किया कमाल।

2 min read
Google source verification
ayodhya ram mandir in indore

यंगस्टर्स का कमाल, कबाड़ से बना दिया हूबहू अयोध्या का 'राम मंदिर'

मध्य प्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर देशभर में कुछ न कुछ नया और अव्वल करने में अपना खास स्थान रखता है। इस तरह इस शहर को देशभर में खास पहचान दिलाते हैं यहां के लोग। ऐसा ही एक अजब कारनामा कर दिखाया है शहर को युवाओं ने। दरअसल, दोनों युवा वेस्ट मटेरियल से कुछ नया बनाने का स्टार्टअप शुरु करने जा रहे हैं। लेकिन इन दोनों ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत इंदौर में राम मंदिर की प्रकृति बनाकर की है।

इस प्रतिकृति को बनाने के लिए पहले दोनों युवाओं ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की और उनसे अपनी मंशा जाहिर की। उन्हें बताया कि वेस्ट मटेरियल से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तरह वो भी अपने शहर में उस मंदिर की एक प्रतिकृति बनाना चाहते हैं। इसपर महापौर से स्वीकृति मिलने के बाद दोनों युवाओं ने अपना काम शुरु किया।

यह भी पढ़ें- शहरवासियों का सपना साकार, 180 कि.मी सफर तय कर वापस आया 100 साल पुरानी 'छुक-छुक ट्रेन' का इंजन


फाइनल स्टेज पर मंदिर की पृतिकृति का काम

शहर में रहने वाले उज्जवल सिंह सोलंकी और लोकेश राठौर ने 60 दिनों की मेहनत के बाद वेस्ट मटेरियल से राम मंदिर की प्रतिकृति को बनाकर लगभग तैयार कर ली है। फिलहाल इस मंदिर में पेंट और इलेक्ट्रिक का काम बाकी है। मंदिर की पृतिकृति बनाने में करीब 21 टन लोहा और 20 मजदूर दिन रात जुटे हुए थे। मजदूरों को भी विशेष तौर पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश से बुलाया गया है। फिलहाल फिनिशिंग काम जारी है। अयोध्या में राम मंदिर के अनावरण कार्यक्रम तक इस मंदिर को बनाकर पूरी तरह तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर के बाहर आपस में भिड़ गए पैरेंट्स, मारपीट का वीडियो जमकर वायरल


वेस्ट मटेरियल से भव्य निर्माण

इंदौर के विश्रम बाग में घूमने आने वाले लोग इस मंदिर को निहारते नजर आएंगे। उज्जवल सोलंकी के अनुसार मंदिर बनाने में उन्हें महापौर ने प्रेरित किया था। उन्हें अपना खुद का कुछ स्टार्टअप राम मंदिर की प्रतिकृति बनाकर शुरू किया है। निगम और बिजली कंपनी के पास पड़े हुए वेस्ट मटेरियल को एकत्रित कर मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है। इस पर रेड ऑक्साइड पेंट करने के बाद इलेक्ट्रिक लाइटिंग की जाएगी। आने वाले समय में इसमें म्यूजिकल लाइटिंग भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।