सेंधवा के 65 वर्षीय रशीद खान का 17 नवंबर को ऑपरेशन हुआ। 18 नवंबर को आंख में संक्रमण नजर आया। रसीद के मुताबिक इस दौरान उन्हें दिखाई दे रहा था। हालांकि रोशनी थोड़ी कम थी। रशीद के रिकॉर्ड के मुताबिक परेशानी होने पर वे जिला अस्पताल पहुंचे। अपनी पीड़ा बताई, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीरता नहीं दिखाई। 10 दिन तक जैसे-तैसे उनका इलाज चलता रहा। 28 नवंबर को दोपहर 3.45 बजे बड़वानी में ही सरस्वती आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भेज दिया, जहां डॉ. राजेंद्र मालवीय ने इलाज किया। चार दिन इलाज के बाद रशीद की हालत नहीं सुधरी तो डॉ. मालवीय ने उन्हें फिर जिला अस्पताल भेजा। तब उन्हें 3 दिसंबर को इंदौर रैफर किया, जहां रात 11.22 बजे अरबिंदो में इलाज शुरू हुआ। एेसी ही हालत नजीरन बी की भी रही। नजीरन को भी डॉक्टरों ने 3 दिसंबर को इंदौर रैफर किया।