21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना की मदद के लिए मैदान में उतरेंगे बजरंगी

अखिल भारतीय बैठक में फैसला, देश की आंतरिक-बाहरी सुरक्षा को तैयार हम

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Feb 28, 2022

सेना की मदद के लिए मैदान में उतरेंगे बजरंगी

सेना की मदद के लिए मैदान में उतरेंगे बजरंगी

इंदौर । बजरंग दल अब नई भर्ती को लेकर फोकस करने जा रहा है। इसमें पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस सहित तमाम संगठन के लोगों को भी जोडऩे का प्रयास करेगा। बदल रही पस्थितियों में सेना की मदद के लिए देश की बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के लिए बजरंग दल हमेशा तैयार रहेगा।
दो दिन से इंदौर के राजशाही रिसॉर्ट में बजरंग दल की अखिल भारतीय बैठक चल रही थी। इसमें विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी, सहसंयोजक सूर्यनारायण नीरज, क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसके अलावा देश के ४४ प्रांत के संयोजक व सहसंयोजक आए। बैठक में छह माह के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी सालभर के आयोजन की रणनीति बनाई गई। बैठक के आखिरी दिन मालवा प्रांत के पुराने बजरंगी नेताओं को भी बुलाकर सम्मान किया गया। दल से जुड़े पूर्व सैनिक भी शामिल थे, जिन्होंने गर्मजोशी से अपना बात रखी। बताया गया कि रिटायर्ड सैनिक, एनसीसी और अन्य सैनिक बलों से रिटायर्ड लोगों को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। भविष्य में कभी भी आवश्यकता पड़े तो सेना की मदद करने के लिए दल के कार्यकर्ता तैयार रहेंगे। बताया जाता है कि बजरंग दल से जुड़े भूतपूर्व सैनिक सुमेरसिंह फौजी ने भी भूतपूर्व सैनिकों का एक संगठन बना रखा है, जिसमें सैकड़ों सदस्य हंै। मालवा प्रांत की प्रस्तुति के बाद अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रकार की टीम तैयार करने का काम होगा। गौरतलब है कि देशभर से आए बजरंगियों को इंदौर काफी पसंद आया। उन्होंने मालवा प्रांत द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की।