16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में ताली बजाने पर प्रतिबंध

पहले सबका होगा कोविड रैपिड टेस्ट, संगठन ने जारी की 12 सूत्री गाइड लाइन

2 min read
Google source verification
bjp_indore.png

इंदौर. नगर भाजपा की बहुप्रतीक्षित कार्य समिति कार्यशाला और प्रशिक्षण वर्ग होने जा रहा है एक ही छत के नीचे 200 कार्यकर्ता तीन दिन तक रहेंगे। पंजीयन के पहले सभी का कोविड टेस्ट किया जाएगा। वर्ग के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं जिनमें ताली बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इधर परिसर पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त रहेगा।

19 दिसंबर से नगर भाजपा की तीन दिनी कार्यशाला व प्रशिक्षण वर्ग शुरु होने जा रहा है। एमआर-10 स्थित होटल निर्वाणा में होने वाले इस वर्ग में चयनिचत नेता और कार्यकर्ता ही भाग लेंगे। वर्ग की व्यवस्थाओं को लेकर नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिये ने एक बैठक बुलाई थी। इसमें तय किया गया कि सभी के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर परिसर को प्मास्टिक मुक्त रखा जाएगा। इसके अलावा रजदिये ने साफ कर दिया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी जरूरी है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे होना चाहिए।

इसके अलावा आने वालों का कोविड का 'रेपिड टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा संगठन ने कुछ पैमाने भी तैयार किए है जिसमें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि शिक्षिर में ताली नहीं बजाना है। वर्ग की गरिमा व अनुशासन बनाए रखना है। आमतौर पर होता ये है कि किसी सत्र में वक्ता की प्रस्तुति कमजोर होती है तो कार्यकर्ता बार बार तालियां बजा देते हैं। ऐसे ये वक्ता का अपनान होता है जिसको देखते हुए ये नियय बनवा गया है। गौरतलब है कि सांसद, विधायक, राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी वर्ग में शामिल नहीं होंगे जिसको लेकर उन्होंने प्रदेश संगठन से हरी झंडी ले ली है। तर्क है कि राजधानी में वे वर्ग में शामिल हो चुके है।

ये नियम भी लागू
प्रशिक्षण वर्ग आवासीय रहेगा। बीच में किसी को जाने की अनुमति नहीं रहेगी। अपनी दैनिक उपयोगी वस्तु जैसे दवाई, चार्जर, वस्त्र, गर्म वस्त्र लेकर आएं। कोविड टीकाकरण का प्रमाण-पत्र खूब में लेकर आना है। वर्ग स्थल पर स्वच्छता का ध्यान रखना है। सभी प्रतिनिधि मास्क व सैनेटाइजर साथ लाएं। सभागुह में मोबाइल बंद या साइलेंट रखना है। अपने सहयोगियों को साथ न लाएं, केवल अपेक्षित कार्यकर्ता ही आएं। अपने मंडल से आने दाले प्रतिनिधि बातचीत कर एक वाहन से आने का प्रवास करें। शिविर स्थल पर पंजीयन की व्यवस्था विधानसभावार रहेंगी। वाटसएप अथवा मैसेज के माध्यम से प्राप्त गुगल फॉर्म को भरकर सबमिट करें।