
एमपीसीए में क्रिकेटर अमय खुरासिया को अध्यक्ष और विरोधी गुप्ता को सचिव बनाने किया आमंत्रित
- नवंबर के पहले पखवाड़े में नए संविधान के मुताबिक होंगे चुनाव
इंदौर.
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के आगामी चुनाव नए संविधान के मुताबिक होंगे। नवंबर के पहले पखवाड़े में होने वाले चुनाव को लेकर संगठन में अभी से हलचल तेज हो गई हैं। नए घटनाक्रम के चलते सत्ताधारी सिंधिया गुट के थिंक टैंक माने जाने वाले वरिष्ठ सदस्य दिलीप चुडगर ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व इनडोर एकेडमी के चीफ कोच अमय खुरासिया को अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने के लिए आमंत्रित किया है। चुडगर ने सदस्यों को ई-मेल के माध्यम से पत्र लिखकर खुरासिया को सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने एमपीसीए की व्यवस्थाओं को विभिन्न कानूनी मुद्दों पर घेरने वाले सदस्य संजीव गुप्ता को सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालने की गुजारिश की है। चुडगर का कहना है, सुप्रीम कोर्ट के बाद बदली हुई परिस्थितियों में संगठन की युवा ब्रिगेड को आगे आना चाहिए और पद संभालकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहिए। चुडगर ने अपने ई-मेल से हाल ही में सदस्यता ग्रहण करने वाले अब्बास अली को भी सहसचिव को चुनाव लडऩे की सलाह दी है। उनका कहना है अब तक अब्बास कोच, मैनेजर सहित अन्य मैदानी जिम्मेदारी संभालते रहे हैं, उनका मैनेजमेंट बेहतर है, इसलिए अब उन्हें सहसचिव बनाना चाहिए। चुडगर का कहना है, इन नामों पर सिंधिया विरोधी गुट में शामिल वरिष्ठ सदस्य विजय नायडू, लीलाधर पालीवाल, राकेश भार्गव, सुमन कमानी का भी समर्थन मिलेगा। चुडगर ने यह पत्र भले ही सकारात्मक भाषा में खुरासिया, संजीव गुप्ता और अब्बास अली की तारीफें करते हुए लिखा है, लेकिन इसके कई अलग मायने निकल रहे हैं। अलग-अलग मुद्दों पर एमपीसीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वालों को चुडगर ने विरोध करने के बजाए पद पर आकर जिम्मेदारी संभालने की चुनौती दी है।
Published on:
28 Sept 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
