28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-बांग्लादेश टेस्ट : BCCI ने MPCA को दिए ढाई करोड़ रुपए, मैच के 50 प्रतिशत टिकट बिके

पत्रकारवार्ता में एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर और सीईओ रोहित पंडित ने दी जानकारी कहा- मैच के दौरान प्लास्टिक की चीजों का कम मात्रा में होगा उपयोग

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 06, 2019

भारत-बांग्लादेश टेस्ट : BCCI ने MPCA को दिए ढाई करोड़ रुपए, मैच के 50 प्रतिशत टिकट बिके

भारत-बांग्लादेश टेस्ट : BCCI ने MPCA को दिए ढाई करोड़ रुपए, मैच के 50 प्रतिशत टिकट बिके

इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने मैच के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर और एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित मौजूद थे। इस मौके पर एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया, हर बार की तरह इस बार भी मैच का सफलतापूर्वक संचालन करेंगे।

must read : 11 नवंबर को इंदौर में होगी टीम, एक मिनट के लिए भी नहीं गुल होगी बत्ती

दूसरे टेस्ट मैच के लिए एमपीसीए ने पूरी तैयारी कर ली है। मैच के लिए उपलब्ध ऑनलाइन टिकटों में से 50 प्रतिशत टिकट बिक चुके हंै। प्रतिदिन 700 के लगभग टिकटों की बिक्री जारी है। मैच के पूर्व सभी टिकट बिक जाएंगे। स्टूडेंट कन्सेशन के 2500 टिकट बिके मैच के लिए विद्यार्थियों के लिए रखे गए कुल 4000 में से 2500 टिकट बिक चुके हैं।

बीसीसीआई ने दिए ढाई करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया, मैच को सफल बनाने के लिए एमपीसीए पूर्ण रूप से प्रयासरत् है। होलकर स्टेडियम में मैच देखने आने वाले आसपास और शहर के क्रिकेटप्रेमियों की सुविधाओं का पूर्ण बंदोस्बत किया गया है। मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एमपीसी को ढाई करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

must read : इंदौर में मैच हो तो टिकट के लिए रात-रातभर जागते थे लोग, खाए पुलिस के डंडे, अब नहीं रहा वो जोश...

प्रतिदिन के टिकट पर किया जा रहा है विचार

शहर में हो रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच के लिए सीजन टिकट बिकने के बाद प्रतिदिन टिकट के बारे में एमपीसीए विचार कर रहा है। मैच के पूर्व टिकट बचने की स्थिति में खेल प्रेमियों के लिए प्रतिदिन के टिकट पर विचार किया जा रहा है। इसमें किसी भी एक निश्चित दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति टिकट दिए जाने की व्यवस्था रहेगी और दर्शक उस दिन के मैच का आनंद उठा सकेगा।

कम मात्रा में किया जाएगा प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग

पांच दिवसीय मैच के लिए एमपीसीए ने सफाई के अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार किया है। देश में तीसरी बार नंबर वन रहने के बाद स्टेडियम में भी सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं खाने-पीने व अन्य चीजों के लिए कम प्लास्टिक वस्तुओं के इस्तेमाल की व्यवस्था की जाएगी। देश में शहर को स्वच्छता में तीसरी बार नंबर वन बनाने में योगदान देने वाले शहर के सफाईकर्मियों को मैच दिखाने के प्रयास किए जा रहे है। प्रतिदिन स्टेडियम में दर्शकों द्वारा किए कचरे को मोबाइल वैन के माध्यम से एकत्रित कर लिया जाएगा। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया, स्टेडियम में लगाए जाने वाले फ्लैक्स को 80 प्रतिशत कर दिया गया है।

बास्केटबॉल व स्वामी विवेकानंद स्कूल की दीवार को तोड़ा

होलकर स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैच के लिए बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स और शाासकीय स्वामी विवेकानंद स्कूल की ओर से दर्शक को एमपीसीए द्वारा प्रवेश दिया जाता है। इन दोनों प्रवेश द्वार पर दिवार निर्मित है। मैच के पूर्व दर्शकों को प्रवेश दिलाने के लिए इस दीवार को तोड़ दिया जाता है। हालांकि मैच समाप्त होने के बाद यहां निर्मित दीवार को बंद भी कर दिया जाता है। स्वामी विवेकानंद की ओर से मात्र दर्शकों को प्रवेश दिया जाता है, जबकि बास्केटबॉल काम्पलेक्स की ओर बनी दीवार की ओर से खेल पत्रकार व वीआईपी दर्शक प्रवेश करते हैं। बुधवार को दोनोंदीवारों को प्रवेश के लिए तोड़ दिया गया था।