15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल अकाउंट बनाते समय रखें ध्यान, पर्सनल PICS ना करें शेयर

सोशल मीडिया के इस युग में जरा सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Apr 01, 2016

selfie

selfie

इंदौर।
सोशल मीडिया के इस युग में जरा सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। खासतौर पर लड़कियों के लिए फेसबुक और ट्वीटर पर अकाउंट बनाते समय बहुत सी सावधानियां रखना जरूरी हैं। बीते कुछ दिन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें अकाउंट हैक करने से लड़कियां मुश्किल में पड़ गई हैं। उनके गोपनीय फोटो और जानकारियां सार्वजनिक हो गई और लड़कियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे कई मामले साइबर क्राइम और वी केयर फॉर यू में पहुंचे हैं।

पोस्ट न करें, अपने बोल्ड फोटोग्राफ्स

आमतौर पर लड़कियां बिना कुछ सोचे-समझे फेसबुक या ट्वीटर पर अपने बोल्ड फोटोग्राफ्स पोस्ट कर देती है किसी भी अनजान से देर-देर तक चेटिंग करना और फिर उनसे अपनी पर्सनल डिटेल्स भी शेयर कर लेती है। इससे जाने-अनजाने में ऐसे अपराध हो जाते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जिन्हें आप जानती भी नहीं हैं उन्हें फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स न बनाने और लोकेशन पोस्ट करने जैसी कई बातों का ध्यान रखें।


केस-1 चेटिंग से शुरुआत

करीब तीन माह पहले सुजाता सिन्हा ने फेसबुक पर अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स शेयर की थी। जिससे उसे कुछ लोगों ने लगातार फॉलो किया और चेटिंग शुरू हो गई। इसके बाद मिलना, डेट पर जाना और दोनों को एक-दूसरे से प्यार भो हो गया, लड़के की बिना किसी जानकारी के वो उसके साथ समय बिताने लगी। आखिर में उस लड़के ने उसे धोखा दिया।

केस-2 जीएफ के नाम से आईडी

अपनी ही गर्लफ्रेंड के नाम से आईडी बनाकर किशोर नामक एक युवक ने उसका फोटो फेसबुक पर डाल दिया और उसकी कई पर्सनल डिटेल्स शेयर कर दी। इससे उसे कई अश्लील मैसेजेस भी आने लगे लेकिन जब फेसबुक ग्रुप में जुड़े अन्य मित्रों के जरिए इस बात का खुलासा हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

इन बातों का रखें ध्यान:

- फेसबुक या ट्वीटर पर अपना अकाउंट बनाना गलत नहीं है लेकिन अपना प्रोफाइल फोटो न डालें।

- आईडी बनाते समय अपने घर का पता और फोन नंबर न लिखें बल्कि अपना ई-मेल भी कोड न करें। केवल अपने शहर का नाम लिख सकते हैं।

- फेसबुक और ट्वीटर सेटिंग पर हमेशा फ्रेंड्स ओनली की सेटिंग करके रखें।

- फ्रेंड रिक्वेस्ट उसी व्यक्ति की एक्सेप्ट करें जिन्हें आप रियल लाइफ में जानते हो।

- अकाउंट बनने के बाद ज्यादातर पर्सनल फोटोज और लोकेशन डालने से बचें।

- सेल्फी लेते समय कैमरे में जीओ ट्रेनिंग का फंक्शन ऑफ करके सेल्फी लें।

- फेसबुक-ट्वीटर पर यह न लिखें कि आप किस वक्त कहां है यानी डेट और टाइम, लोकेशन का जिक्र करने से भी आप मुसीबत में फंस सकते है।

ये भी पढ़ें

image