scriptसावधान! बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पताल पहुंचे 4 हजार से ज्यादा मरीज | Be careful Changing weather making people sick, high fever along with cold | Patrika News
इंदौर

सावधान! बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पताल पहुंचे 4 हजार से ज्यादा मरीज

MP News: मई में बदलते मौसम के साथ ही एमवायएच की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पिछले दस दिनों में बढ़ी है। सोमवार को ओपीडी में कुल 4200 के लगभग मरीज पहुंचे। इनमें से सबसे अधिक 600 मरीज मेडिसिन विभाग में थे।

इंदौरMay 22, 2025 / 10:13 am

Avantika Pandey

Changing weathe: बदलता मौसम कर रहा बीमार

सावधान! बदलता मौसम कर रहा बीमार (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP News: मई में बदलते मौसम के साथ ही इंदौर के एमवायएच की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पिछले दस दिनों में बढ़ी है। सोमवार को ओपीडी में कुल 4200 के लगभग मरीज पहुंचे। इनमें से सबसे अधिक 600 मरीज मेडिसिन विभाग में थे। इन मरीजों में से भी लगभग 150 से 200 वायरल फीवर वाले थे, जो सर्दी व बुखार के साथ बदन दर्द की परेशानी लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर्स के अनुसार पिछले दस दिनों में दिन व रात के तापमान में तेजी से अंतर नजर आ रहा है। इसके कारण वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं। हालांकि समय पर इलाज कराने से यह तीन से चार दिन में ठीक भी हो रहे हैं।
ये भी पढ़े – एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी, दो दिन बाद फिर बारिश

ऐसे मौसम में यह रखें ध्यान

  • दिनभर में कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीएं ताकि डिहाइड्रेशन न हो।
  • सूती कपड़े पहनें, उमस व पसीने से बचेंगे।
  • अत्यधिक ठंडा पानी, आइसक्रीम या कोल्डड्रिंक्स का सेवन न करें, इससे गला खराब हो सकता है।
  • मौसमी फल, हरी सब्जियां और हल्का भोजन लें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
  • गर्मी या नमी में भारी व्यायाम करने से शरीर पर दबाव पड़ता है।

शिशु रोग विभाग में भी पीड़ित बच्चे

शिशु रोग विभाग में 400 के लगभग बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से लगभग 25 फीसदी सर्दी व बुखार वाले रहे।
बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर असर हो रहा है। ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक है। खान-पान का ध्यान रखें व ताजा भोजन करें। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव करें। बच्चों को साफ पानी व तरल भोजन देने पर ध्यान देना जरूरी है। -डॉ. अशोक ठाकुर, एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग एमजीएम मेडिकल कॉलेज

Hindi News / Indore / सावधान! बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पताल पहुंचे 4 हजार से ज्यादा मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो