23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की लिस्ट आने से पहले दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

भाजपा की अगली लिस्ट जारी होने से पहले टिकट के दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक और पार्टी के नेता ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।

3 min read
Google source verification
mp election 2023

भाजपा की लिस्ट आने से पहले दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखें नजदीक हैं। राजनीतिक दल इसे लेकर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। टिकट की मारामारी के बीच जहां एक तरफ लिस्ट में नाम सामने न आने पर कई जगहों से पार्टियों के प्रति विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की अगली लिस्ट जारी होने से पहले टिकट के दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक और पार्टी के नेता ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते। दरअसल पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसपर उनका कहना है कि वो चुनाव लड़ने के बजाए संगठन के लिए काम करना चाहते हैं।


इस बार का विधानसभा चुनाव न लड़ने का मन बना चुके भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव न लड़ने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मुझे चुनाव से मुक्त रखा जाए। उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीट दिलवाना मेरा लक्ष्य है। इसलिए मैं संगठन के लिए काम करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : BSP की छठी लिस्ट में हो गया बड़ा कन्फ्यूजन, एक सीट पर घोषित किए दो नाम


वीडी शर्मा को दिए पत्र में कही ये बात

आपको बता दें कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी करने वाली है। लिस्ट आने से पहले जीतू जिराती का ये पत्र कई इशारें कर रहा है, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कही पार्टी उन्हें टिकट देने वाली तो नहीं थी। लेकिन उनके पत्र से सियासी अटकलों का बाजार गर्मा गया है।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : आखिर कांग्रेस ने क्यों नहीं किया एक सीट पर ऐलान ? कहीं ये तो नहीं पेंच


पहले राऊ सीट से लड़ने की थी संभावना

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाली राऊ विधानसभा सीट से भाजपा के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने यहां से मधु वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। ऐसे में यहां से उनकी दावेदारी विफल रही। हालांकि, माना ये भी जा रहा है कि इंदौर में उनकी सक्रीयता का लाभ उठाते हुए पार्टी उन्हें जिले की किसी अन्य विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का मन बना रही है, लेकिन उनकी ओर से दिए गए इस पत्र ने उन संभावनाओं पर भी विराम लगा दिया है।


2008 में विधायक चुने गए थे जीतू जिराती

आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती 2008 में राऊ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के जीतू पटवारी को हराया था। लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव जीतू जिराती को जीतू पटवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 2018 में उनकी जगह पार्टी ने मधु वर्मा को प्रत्याशी बना दिया था। इस बार भी राऊ सीट से भाजपा ने मधु वर्मा को ही कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के सामने मैदान में उतारा है।