
इंदौर . जनसहयोग से छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम में अनाथ बच्चों के लिए शयन कक्ष बनाए गए। इस भवन का शनिवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान सभी कक्षों का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया है कि संस्था को राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए सभी संसाधन जुटाए जाएंगे। संस्था के भवन में नया एलीवेशन, गार्डन और बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। उन्होंने नगर निगम अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को दूरभाष पर ही संस्था के लिए गार्डन का विकसित किए जाने के लिए निर्देशित किया। लोकार्पण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा, सहायक संचालक राकेश वानखेड़े, संस्था के प्रभारी अधीक्षक संजय गायकवाड, अधीक्षक जय परिहार, अमिता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में जनसहयोग से अनाथ बच्चों के लिए शयनकक्ष के साथ ही लाइबे्ररी, अध्ययन कक्ष आदि बनाए गए हैं।
Updated on:
10 Mar 2019 12:49 pm
Published on:
10 Mar 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
