पर्यटन नगरी में भगोरिया इंदौर। पर्यटन नगरी मांडु में शनिवार को पहला भगोया हुआ आदिवासी नृत्य दलों ने अपने परंपरागत डोल और मादान पर जमकर डांस किया। आयोजन ऐतिहासिक महल में हुआ जो जनता के आकर्षण का केंद्र था। प्रशासन ने भी आदर्श भगोरिया को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी। आदिवासी दलों के कलाकारों ने अपनी कला के जोहर दिखाए तो ढोल और मांदान की धाप पर पर्यटक भी नृत्य करने से खुद को रोक नहीं पाए जिसमें विदेशी भी शामिल थे। वे आदिवासी संस्कृति से गोरिया पर्व से खासे प्रभावित भी हुए। सरकारी महकमे ने नृत्य दलों को