27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhagoria: मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी युवा

इंदौर जिले में पहली बार मानपुर में मंगलवार को लगे भगोरिया मेले में जनसेलाब उमड़ा। इस आयोजन को देखने के लिए आस-पास के 100 गांव सहित इंदौर से भी बड़ी संख्या में लोग मानपुर पहुंचे। अधिकांश लोग पारंपरिक वेशभुषा पहने हुए थे। आदिवासी युवाओं की टोली की टोली भगोरिया हाट में पहुंच रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Mar 16, 2022

Bhagoria: मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी युवा

Bhagoria: मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी युवा

डॉ. आंबेेडकर नगर(महू).

मानपुर के भगोरिया मंगलवार को 100 से अधिक ग्रामों के 20 हजार से अधिक ग्रामीण आए। साथ ही 25 से अधिक स्थानों से करीब 700 से अधिक दुकानदार भी व्यापार करने आए। मेले में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोग एक-दूसरे के धक्के के सहारे आगे चल रहे थे। मुख्य बाजार में व्यापार अच्छा रहा। ग्रामीण भी अधिक संख्या में नजर आ रहे थे। मानपुर के भगोरिया में गरमागरम भजिये, जलेबी की 30 से अधिक दुकानें लगी थीं और लगभग सभी पर भीड़ उमड़ रही थी। इस भगोरिया हाट में नन्हे मुन्ने बच्चे भी आदिवासी वेशभुषा में सज धज कर आए थे

दोपहर में हो गई भीड़

मंगलवार सुबह भगोरिया मेला देखने के लिए ग्रामीण आने लगे। दोपहर तक अच्छी खासी भीड़ हो गई। यहां भगोरिया हाट का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में रखा गया जहां पर आदिवासी लोकगीत के प्रसिद्ध गायक आनंदीलाल भावेल ने शानदार आदिवासी गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर मुख्य अतिथियों सहित कार्यक्रम में मौजूद लोग थिरकने लगे।

कलाकारों के साथ लोग भी थिरकने लगे

भगोरिया पर्व पर बड़वानी, अलीराजपुर, मांडव के लोक कलाकारों ने अपने परंपरागत वेशभूषा में मांदल की धुन पर भगोरिया के गीत गाया। इस अवसर पर उपस्थित लोग भी लोक कलाकारों के साथ झूम के नाचे। विशेष अतिथि राधेश्याम यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमारी विधायक द्वारा पहली बार भगोरिया पर्व का आयोजन किया गया। ताकि हमारे जनजाति बंधुओं के संस्कृति जीवित रहे। एसडीएम अक्षत जैन ने मूल रूप से राजस्थान का निवासी हूं और मुझे पहली मर्तबा भगोरिया में आने का मौका मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकरण बाबर, राधेश्याम यादव, ओम प्रकाश परसावदिया, मंडल अध्यक्ष पूंजा लाल निनामा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रवि यादव, प्रभारी सुनील तिवारी, पहलाद सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।