इंदौर. सरदार सरोवर बांध से प्रभावितों को जबरदस्ती हटाना गलत है। सही मुआवजा दिया जाता तो शायद ये नौबत नहीं आती। प्रभावितों का गुस्सा जो विरोध बनकर सामने आया है, इसे सरकार हल कर सकती थी। सरकार यदि किसानों से, प्रभावितों से बात करती, उनकी मांगें सुनती, दर्द को समझती तो प्रभावित भी उनकी बात को सुनते और वहां से हटने को खुद तैयार हो जाते।