
भंवरकुआं. इंदौर में एक ऐसा खास फूड स्टॉल है जोकि महंगाई के इस जमाने में सिर्फ 30 रुपए में लोगों की भूख मिटा रहा है। इस स्टॉल का नाम है हंगर-लंगर. इस स्टॉल के मालिक शिवम सोनी ने लॉकडाउन के दौरान भोजन के संकट का सामना किया. इसी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने गरीबों के लिए कम कीमत पर भोजन कराने के उद्देश्य से ये हंगर-लंगर शुरू किया है। बीते दिनों उद्योपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर पर उनकी तारीफ की और स्टॉल का पता मांगा।
इस स्टॉल पर मसाला डोसा, इडली सांभर, मटर पुलाव, खमन ढोकला और उत्तपम समेत कई तरह के फूड उपलब्ध हैं. ये सभी फूड मात्र 10 रुपए से 30 रुपए में मिलते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह काम उन्होंने 20-30 हजार महीने की नौकरी छोड़कर शुरू किया था।
लॉकडाउन में समझ आया कि भूख क्या होती है
हंगर लंगर के मालिक शिवम बताते हैं कि 'लॉकडाउन से पहले उनका मप्र के सागर जिले में ही स्टेट 16 नाम से ही एक रेस्टोरेंट और टिफिन सेंटर चल रहा था. नुकसान हो जाने के कारण मैं सब कुछ छोड़कर इंदौर चला आया लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया और मुझे खाने पीने की परेशानी हुई। मुझे सड़क पर सोना पड़ा। हालांकि मुझे इंदौर में लोगों ने काफी सहयोग किया। इसके बाद मैंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ढूंढी और फिर काम किया।
इंदौर के लोगों के लिए कुछ करने की आस
शिवम कहते हैं मुझे इंदौर के लोगों के कुछ करना था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने हंगर लंगर की शुरुआत की। नौकरी से 20-30 हजार रुपए जोड़कर मैंने हंगर-लंगर शुरू किया। हंगर लंगर में हम कम कीमत पर खाने की चीजें देते हैं। हर गुरुवार हम फ्री लंगर भी चलाते हैं। इसमें हमने ये तय किया है कि जिसके पास जितना पैसा हो वो उतना दे दे और जिसके पास पैसे नहीं हैं वो फ्री में खाना खा सकता है।
देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इंदौर के इस युवक के बारे में वीडियो पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में शिवम सोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'क्या दमदार कहानी है... जीवन हमें सिखाता रहता है कि दूसरों की मदद करना खुद को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लंगर के लिए बाहर से भी फंड जुटाया है। अगर मैं अपना सपोर्ट दे सकूं तो मुझे बहुत खुशी होगी।' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखते हुए इस शख्स का कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा।
Updated on:
16 Dec 2022 01:34 pm
Published on:
16 Dec 2022 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
