21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : जिला प्रभारी ने दी कांग्रेसियों को नसीहत…टूटने मत देना राहुल गांधी का भरोसा

भारत जोड़ो पदयात्रा : पदाधिकारियों और नेताओं को पढ़ाया जा रहा अनुशासन में रहने का पाठ

3 min read
Google source verification
Indore News : जिला प्रभारी ने दी कांग्रेसियों को नसीहत...टूटने मत देना राहुल गांधी का भरोसा

Indore News : जिला प्रभारी ने दी कांग्रेसियों को नसीहत...टूटने मत देना राहुल गांधी का भरोसा

इंदौर. भारत जोड़ो पदयात्रा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अनुशासन में रहें, इसका पाठ पिछले दिनों प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने इंदौर प्रवास के दौरान पढ़ाया था। कल यही सीख जिले के प्रभारी महेंद्र जोशी ने भी दी। उन्होंने कहा कि आप पर भरोसा करके ही राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं। उनका भरोसा टूटने मत देना। इधर, पदयात्रा को लेकर विधानसभावार बैठकों का दौर अलग शुरू हो गया है ताकि पदाधिकारियों सहित नेताओं और कार्यकर्ताओं के कंधे पर जिम्मेदारी दी जा सके।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 27 नवंबर की शाम को इंदौर आएगी। इसमें कांग्रेसियों सहित आम जनता की अच्छी-खासी भीड़ जुटे, इसके लिए विधानसभावार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों जहां शहरी क्षेत्र की पांच नंबर विधानसभा की बैठक हो गई, वहीं कल चार नंबर विधानसभा की बैठक पार्टी कार्यालय गांधी भवन में रखी गई है। इंदौर जिले के प्रभारी महेंद्र जोशी और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की मौजूदगी में यह बैठक हुई। इसमें चार नंबर के सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक व मंडलम् अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव के हारे-जीते प्रत्याशी, पार्षद के हारे-जीते प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता और मोर्चा संगठन सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में तय किया गया है कि चार नंबर विधानसभा में आने वाले चोइथराम हॉस्पिटल से पदयात्रा के शुरू होते ही ऐतिहासिक स्वागत करना है। इसको लेकर प्रभारी जोशी ने कहा कि अनुशासन में रह कर राहुल का स्वागत करना है। उन्होंने कांग्रेसजनों को सीख दी कि सोशल मीडिया के अनर्गल मैसेज से दूर रहें। उसको वायरल न करें। भाजपा के चलाए जा रहे प्रोपेगंडा पर अपना ध्यान न देकर कांग्रेस की रीति -नीति को जनता तक ले जाएं।

जो काम करेगा, वह सम्मान पाएगा

प्रभारी जोशी ने कहा कि जो काम करेगा, वह सम्मान पाएगा। भले ही वह फोटो में मंच पर पीछे रहे, लेकिन मेरी नजरों से पीछे नहीं रहेगा और वह सम्मान का हकदार होगा। बैठक में सुरेश मिंडा, सुरजीत सिंह चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री, देवेंद्र सिंह यादव, इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल, राजकुमार टांक, वीरू झांझोट, घनश्याम जोशी, तत्सम भट्ट, मधुसूदन भलिका, जौहर मानपुरवाला, विवेक खंडेलवाल और सन्नी राजपाल मौजूद थे। आज गांधी भवन में दो नंबर विधानसभा और कल तीन नंबर विधानसभा की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महू और सांवेर की बैठक भी आज ही होगी।

राजबाड़ा पर हो ऐतिहासिक भीड़

यात्रा का इंदौर में रात्रि विश्राम चिमनबाग मैदान पर होगा और नुक्कड़ सभा राजबाड़ा पर होगी। यहां पर राहुल मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। नुक्कड़ सभा में अच्छी-खासी भीड़ जुटे और सारी व्यवस्था चाकचौबंद रहे, इसके लिए तीन नंबर विधानसभा के पांच नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें अश्विन जोशी, पिंटू जोशी, अरविंद बागड़ी, अभय वर्मा और शैलेष गर्ग शामिल हैं। इनके सहित अन्य नेताओं को हिदायत दी गई है कि नुक्कड़ सभा में बड़ी भारी भीड़ जुटे और ऐसा मैसेज जाए कि अभी तक का रिकॉर्ड टूट गया। हालांकि राजबाड़ा पर कांग्रेसियों ने होर्डिंग-पोस्टर टांगना शुरू कर दिया है।

समितियों के नाम आज होंगे घोषित

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाकलीवाल ने पदयात्रा की व्यवस्था संभालने के लिए जो 24 समितियां बनाईं हैं, उनमें नेताओं को जिम्मेदारी देते हुए नाम तय कर दिए हैं। आज इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही चिमनबाग मैदान पर यात्रा को ठहराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, जिला शिक्षा विभाग से परमिशन ले ली गई है। वैसे तो इंदौर आने पर जो रूट पहले बना है, वही रहेगा। अगर कुछ आंशिक परिवर्तन हुआ तो आज करके रूट फाइनल कर देंगे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के इंदौर आने से पहले सारी व्यवस्था कर दी जाएगी। चिमनबाग पर राहुल के ठहरने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसकी कमान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के हाथों में रहेगी।

दूसरे राज्यों के नेताओं का आना शुरू

पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों से कांग्रेस नेताओं का आना शुरू हो गया है। कल शाम को राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, प्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल, सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, सीपी मित्तल, पश्चिम बंगाल से कांग्रेस नेत्री दीपन विद्या मुखर्जी, छत्तीसगढ़ से डॉ. शिल्पी सदाबहार और सीमा मिश्रा आदि इंदौर आए। ये सभी आज बुरहानपुर के लिए रवाना हो गए। इनके अलावा अन्य कई नेता भी आज इंदौर आकर बुरहानपुर जाएंगे। इधर, पीसीसी ने इंदौर के जिन नेताओं को पदयात्रा में चलने की जिम्मेदारी दी गई है, वह भी बुरहानपुर पहुंचने लगे हैं।