
'शिवराज से पीछा छुड़ाना चाहती है भारतीय जनता पार्टी'
इंदौर. प्रदेश सरकार पर रोजाना नए बयान के जरिए हमला बोल रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह से पीछा छुड़ाना चाहती है। भाजपा उनको नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनने देना चाहती है। अब ये बहाना कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे, एक बार अमित शाह के साथ चाय तो पीकर आएं। उनका इशारा अमित शाह और शिवराज के कद को लेकर था। कांग्रेस सरकार को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर पटवारी ने कहा, भाजपा के विचार में ही नफरत और घृणा का भाव है। फिर चाहे हार्स ट्रेडिंग की बात हो, दुष्प्रचार और षडय़ंत्रपूर्वक प्रचार-प्रसार की बात हो। कांग्रेस की सरकार सकारात्मकता की सरकार है। भाजपा की सरकार खाली खजाना छोडक़र गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के विजन के चलते ही किसानों से किया वादा उन्होंने पूरा किया।
Published on:
07 Jan 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
