
दर्दनाक हादसा : बाइक को टक्कर मार मासूम को कुचलते हुए निकल गई स्कूल बस
इंदौर. चोइथराम मंडी के पास चोइथराम स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई व पिता घायल हो गए। राजेंद्रनगर पुलिस ने बस जब्त की।
एएसआइ अजबसिंह यादव ने बताया, बुधवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच स्कूल की ओर जा रही बस ने ब्रिज के पास बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक पर बैठा नीतेश (12) पिता हरि परमार निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी गिरकर बस के पहिए की चपेट में आ गया। बाइक चला रहे पिता को पैर में, जबकि भाई सतीश को हाथ में चोट आई। आसपास के लोगों ने नीतेश को चोइथराम अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। नीतेश कक्षा पांचवीं का छात्र था। पिता मजदूरी करते हैं। दोनों बेटों के साथ मां से मिलने मालवीय नगर जा रहे। बस चालक भाग निकला। हालांकि टीआई का कहना है, चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस में कुछ बच्चे होने की बात भी सामने आ रही है, जिन्हें स्कूल भेजा गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Published on:
03 Jan 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
