31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासाः मुंबई के होटल ताज में बनाई थी नकली इंजेक्शन बेचने की प्लानिंग

Fake Remdesivir injection: नकली रेमडेसिविर मामले में आरोपी फिर रिमांड पर, दस्तावेज व अन्य सामान किया जब्त

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

May 27, 2021

indore1.png

नकली इंजेक्शन बनाने वाले आरोपियों ने मुंबई के ताज होटल में बनाई थी प्लानिंग।

इंदौर. नकली रेमडेसिविर (Fake Remdesivir injection) की पहली खेप इंदौर में बेचने के बाद दो आरोपी मुंबई की होटल ताज (taj hotel mumbai) में 10 दिन तक रुके। होटल ताज में योजना बना रहे थे कि कैसे देशभर में नकली इंजेक्शन सप्लाए करें।

यह भी पढ़ेंः तीन दिन में कमा लिए 2 करोड़ रुपए, खोलने वाले थे नकली इंजेक्शन की फैक्ट्री

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया, विजय नगर पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर पुनीत शाह, कौशल बोहरा, कुलदीप सांवलिया, सुनील मिश्रा को कोर्ट में पेश किया। इन्हें 31 मई तक रिमांड पर लिया है। चारों को प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से पुलिस लाई है।

यह भी पढ़ेंः आरोपी का दावा, मंत्रीजी के यहां से मिले इंजेक्शन, कीमत 14 हजार रुपए

पता चला कि इंदौर में 700 इंजेक्शन देने के बाद सुनील व कौशल 10 दिन तक मुंबई के होटल ताज में रहे। वहां ये योजना बनाते रहे कि इंजेक्शन आगे कैसे बेचे? पुनीत शाह का मुंबई में फ्लैट है। वह भी इनके संपर्क में था।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक के आरोपों के जवाब में मंत्री के बेटे ने भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस

पुलिस ने ताज होटल से दोनों के होटल में रुकने व उस समय के सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। इनके पास से वह रिपोर्ट भी मिली, जिसमें छेड़छाड़ कर इन्होंने असली रेमडेसिविर इंजेक्शन हासिल किया था। ये लोग एक फैक्ट्री शुरू करने वाले थे, उसके दस्तावेज भी इनके पास से मिले। सूरत में जिस फार्म हाउस में नकली इंजेक्शन तैयार हो रहे थे, वहां से नमक व ग्लूकोज के बाक्स भी जब्त हुए हैं। इंजेक्शन बेचने से मिले रुपए के बारे में पुलिस जानकारी ले रही है।

यह भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: अस्पताल में सवा सौ मरीजों को लगा दिए 200 नकली रेमडेसिविर!

इधर, पुलिस ने वैभव त्रिपाठी व अंकित को भी बुधवार को पेश कर 28 मई तक रिमांड पर लिया है। वैभव के मोबाइल में करीब 25 लोगों से चेटिंग मिली थी। इन्हें एक-एक इंजेक्शन उसने बेचे थे। इन सभी के बयान पुलिस ने लिए। इन्होंने अपने परिजन के लिए इंजेक्शन खरीदे थे।

Story Loader