
प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए तैयारियां
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अक्टूबर की यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। एसपीजी के अधिकारियों ने इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार को सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहा और फिर उज्जैन तक के मार्ग को पुलिस विशेष सुरक्षा में रखेगी। बड़े वाहनों Big vehicles के साथ कारों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।
शनिवार दोपहर को सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं की रिहर्सल की। एयरपोर्ट का प्रभारी एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर को बनाया गया है, जबकि इंदौर-उज्जैन Indore Ujjain road रूट का प्रभार आइजी ग्रामीण रेंज राकेश गुप्ता के पास रहेगा। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारी व अतिरिक्त बल बुलाया गया है। इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे और वापस भी इसी तरह आएंगे, लेकिन विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
11 को उज्जैन रोड पर जाने से बचें वाहन चालक
ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन के मुताबिक, 11 अक्टूबर को दोपहर 2 से रात करीब 10 बजे तक एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए लवकुश चौराहा और इंदौर से उज्जैन रोड Indore Ujjain road पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया के अलावा इमरजेंसी वाहन ही चल पाएंगे। जरूरत पड़ने पर इन्हें भी रोका जाएगा। ट्रक, बस व कार प्रतिबंधित रहेगी। उज्जैन के लिए देवास होकर जाना होगा। बैरिकेड्स लगाकर रास्ते रोके जाएंगे।
कर्मचारियों की सूचना नहीं देने पर केस
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पुलिस बाहरी लोगों की जानकारी जुटा रही है। बाणगंगा पुलिस ने मुख्य सड़क के प्रतिष्ठानों की जांच की। कर्मचारियों की सूचना नहीं देने वाले चार प्रतिष्ठानों के मालिकों पर पुलिस ने धारा-188 का केस दर्ज किया है।
प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर वीआइपी रूट पर व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, अरबिंदो हॉस्पिटल रोड, लव-कुश और चंद्रगुप्त चौराहा तक कार्रवाई हो रही है। निगम ने 50 पशुओं को पकड़कर हातोद स्थित गोशाला पहुंचाया है। अरबिंदो हॉस्पिटल रोड पर सड़क किनारे कब्जा कर लगाई गई गुमटियों और झोपड़ियों को हटाया गया। अफसरों का कहना है कि कार्रवाई 11 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
Published on:
09 Oct 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
