
Bigg Boss 12
इंदौर। बिग बॉस 12 के सीजन अगर किसी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है तो वो हैं मध्य प्रदेश के कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा। शिवाशीष ने बिगबॉस के घऱ के अंदर शुरुआत से ही अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया था और उन्हें देखकर आप यह बिल्कुल भी नहीं कह सकते कि वह किसी सिलेब्रिटी से कम हैं। बीते कई दिनों से शिवाशीष अपने बोल्ड अवतार से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। 'बिग बॉस' के घर के न सिर्फ अंदर बल्कि घर के बाहर भी उनकी बॉडी चर्चा का विषय बन चुकी है। आपको बता दें कि शो के दौरान करणवीर बोहरा ये लेकर सलमान खान तक उनकी बॉडी की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by shivashish mishra BIGBOSS 12 (@shivashishmishra_23official) on
कराया है सेमी न्यूड फोटोशूट
शिवाशीष ने अपना सेमी न्यूड फोटोशूट भी कराया है। आपको बता दें कि शिवाशीष के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेहद दिलचस्प फोटो को देखा जा सकता है। कई फोटोज में आप उनकी परफेक्ट बॉडी को देख सकते हैं।
View this post on InstagramA post shared by shivashish mishra BIGBOSS 12 (@shivashishmishra_23official) on
साथ ही कई तस्वीरों में वे आपको शर्टलेस भी नजर आ रहे हैं और अपना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर उनकी कई सेमी न्यूड तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं।
View this post on InstagramA post shared by shivashish mishra BIGBOSS 12 (@shivashishmishra_23official) on
एक दिन में खाते हैं 85 अंडे
आपको बता दें कि शिवाशीष खुद को फिट रखने के लिए रोज जिमिंग करते हैं। शिवाशीष की हाइट 6 फीट है और उनका वजन 92 किलो है। उनको खाने में मटन, अंडे, फिश, चिकन, दाल मखनी, बर्फी बहुत पसंद है। वे फिटनेस और प्रोटीन के लिए एक दिन में करीब 80 से 85 अंडे खा जाते हैं।
View this post on InstagramA post shared by shivashish mishra BIGBOSS 12 (@shivashishmishra_23official) on
उनका कहना है कि मेरी बॉडी का राज मेरी स्वीमिंग है। शिवाशीष को स्वीमिंग करना भी काफी पसंद है। शिवाशीष के करीबी मित्र बताते है कि वह मुबंई में बहुत स्ट्रगल कर चुका है। उसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता है। वे भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं।
Updated on:
18 Oct 2018 03:46 pm
Published on:
18 Oct 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
