10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सड़क किनारे फोन पर बात करने वाले सावधान! लड़की के साथ जो हुआ वो रौंगटे खड़े कर देगा

सड़क किनारे फोन पर बात करते हुए जा रही युवती का मोबाइल छीनकर बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

2 min read
Google source verification
News

सड़क किनारे फोन पर बात करने वाले सावधान! लड़की के साथ जो हुआ वो रौंगटे खड़े कर देगा

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में वैसे तो कमिश्नर सिस्टम लागू है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां बदमाशों क हौसले सातवें आसमान पर हैं। हालही में एक बाइक सवार दो बदमाश राह चलती युवती का फोन छीन कर फरार हो गए। युवती रास्ते में पैदल चलकर फोन पर बात करते हुए जा रही थी, इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों पलक झपकते ही युवती के हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए।


हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, सवाल ये है कि, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी और हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी के जरिए की जा रही निगरानी के बावजूद इन बदमाशों के हौसले पस्त क्यों नहीं पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम लड़कियों को भगाकर लाओ, 11000 इनाम पाओ' : विवादित बयान पर हिंदू धर्म सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज

मामले में क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


मामले को लेकर तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि, लूट की ये वारदात 30 जून शुक्रवार को शहर के ट्रेजर आइलैंड मॉल के पास की है, जहां 20 वर्षीय प्रियांशी पिता दीपक दुबे निवासी वल्लभनगर पैदल फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश, जिसमें से एक नाबालिक और दूसरे का नाम भोला उर्फ चेतन है जो शिप्रा का रहने वाला बताया जा रहा है, मोबाइल छीनकर फरार हो गया।


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धराए आरोपी

फिलहाल, मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बाइक सवार दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागते नजर आए, पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जब छात्रा का मोबाइल छीना तो छात्रा नीचे गिर पड़ी जो वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है। जमीन पर गिरने से उसे हाथ पैरों में चौटें भी आई हैं।