
Biometric attendance
Biometric attendance: 1 जनवरी 2025 से बड़ा बदलाव आने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर शहर के सभी शासकीय स्कूलों और अस्पतालों तथा ग्राम पंचायतों में भी अगले 15 दिनों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लग जाएंगी।
सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस जाकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगानी होगी। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करेंगे तो वेतन की कटौती की जाएगी। यह जानकारीकलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई।
इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित स्वास्थ, शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय के पश्चात अब सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था की जा रही है।
इसके लिए इंदौर जिले के सभी शासकीय स्कूलों और अस्पतालों समेत ग्राम पंचायतों में भी अगले 15 दिनों में अटेंडेंस दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लग जाएंगी। जनवरी के महीने से बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से ही उपस्थिति मान्य होगी। इसी आधार पर सैलरी बनेगी।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए एसओपी भी जारी की गई है। शासकीय स्कूलों, अस्पतालों और ग्राम पंचायतों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाने का काम शुरु भी कर दिया गया है। अगले 15 दिनों में बायोमैट्रिक मशीनें लग जाएगी। इसके आधार पर ही वेतन मिलेगा साथ ही जरूरी कार्य से बाहर जाने पर विधिवत कारण बताना होगा।
Published on:
25 Nov 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
