18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता से पूछेंगे-सरकार से क्या चाहते हैं?

राय लेने के लिए भाजपा लगाएगी सुझाव पेटी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Aug 27, 2023

जनता से पूछेंगे-सरकार से क्या चाहते हैं?

इंदौर. चुनावी घोषणा-पत्र के लिए भाजपा जनता से जानेगी कि वे सरकार से क्या चाहती है? लोगों के सुझाव के लिए पार्टी कार्यालय दीनदयाल भवन और राजबाड़ा पर सुझाव पेटी लगाई जाएगी। यह फैसला पिछले दिनों भाजपा की संभाग स्तरीय चुनावी घोषणा-पत्र समिति की बैठक में
लिया गया।
इस दौरान कहा गया था कि सभी पार्टियां घोषणा-पत्र जारी करती हैं, लेकिन यह भाजपा के लिए वचन-पत्र है। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि वचन-पत्र में आमजन की राय के लिए दो सुझाव पेटी लगाएंगे। इसमें प्राप्त सुझाव चुनाव घोषणा पत्र समिति को भेजे जाएंगे।
वचन-पत्र में जनता के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुझाव पेटी के अलावा भाजपा शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक भी करने जा रही है। इसमें अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी, सीए, कला, साहित्य, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, पर्यावरण, स्वयंसेवी संस्थाएं, पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों आदि को एक सितंबर को जाल सभागृह में बुलाया जाएगा। यहां निकले निष्कर्ष प्रदेश भाजपा को भेजे जाएंगे और इस पर फैसले भी लेंगे।

निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस विधायक ने की शिकायत
10,770 मतदाताओं पर आपत्ति, कहा-नाम डबल
इंदौर. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपनी राऊ विधानसभा को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय से शिकायत की है। मतदाता सूची में 10 हजार 770 नामों पर आपत्ति ली गई है। कहा है कि ये लोग अन्य विधानसभाओं में भी मतदाता हैं। पटवारी की शिकायत पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें राऊ और चार नंबर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को लिया गया है।
शिकायत की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने सूची बूथों की टोली तक पहुंचा दी है। वर्मा पिछला चुनाव 5703 वोटों से हारे थे। बूथों की टोली ने आधे से अधिक नामों की जांच कर रिपोर्ट दी है कि जिन मतदाताओं की शिकायत की गई है, उनमें से अधिकांश मौके पर रहते हैं। भाजपा नेता अपनी ओर से जांच रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को देंगे।
गड़बड़ी हुई तो बीएलओ पर गाज
जांच कमेटी को स्पष्ट कर दिया है कि किसी का नाम दो जगह है तो पूर्व के पते से नाम हटाया जाएगा। बीएलओ लापरवाही करते हैं तो कार्रवाई करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि विधायक जीतू पटवारी ने डबल नाम की शिकायत की है।