22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता जीतू जिराती नहीं लड़ेंगे चुनाव, पार्टी अध्यक्ष को भेजा पत्र

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 20, 2023

jitu111.png

मध्यप्रदेश भाजपा में टिकट वितरण के बाद से ही विरोध के स्वर तो कहीं बगावत देखने को मिल रही है। भाजपा नेता जीतू जिराती ने भी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर चुनाव से मुक्त रखने को कहा है। इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से भाजपा ने मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती भी प्रबल दावेदार थे। इसके अलावा महू सीट के पेंच में वे उलझना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने से खुद मना कर दिया।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राऊ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक जीतू जिराती का यह पत्र चर्चाओं में आ गया है। चुनाव से एन वक्त पहले जीतू जिराती ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि मुझे चुाव से मुक्त रखा जाए। उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते वे भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीट दिलवाना उनका लक्ष्य है।

क्या है पत्र में

जीतू जिराती ने पत्र में लिखा है कि उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते मुझे संगठन की ओर से जो दायित्व दिया गया है, उन 29 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी के लिए मैं विधानसभा चुनाव लड़ने से मुक्त रहकर ज्यादा से ज्यादा हमारे प्रत्याशी जीत दर्ज करें और पुनः भाजपा सरकार बने इसके लिए कार्य करूंगा। उन्होंने वर्तमान में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन से भी मुक्त रखने के लिए अनुरोध किया है।

खुद को किया किनारे

माना जा रहा है कि पूर्व विधायक जीतू जिराती राऊ विधानसभा सीट प्रबल दावेदार थे। क्योंकि इसी सीट से वे एक बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार राऊ सीट से भाजपा ने मधु वर्मा को मैदान में उतार दिया। अब महू सीट से चुनाव लड़ाने में वे अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। इसे देख जीतू जिराती ने खुद को इस लड़ाई से किनारे कर लिया।

राऊ से भाजपा उम्मीदवार हैं मधु वर्मा

पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के कब्जे वाली इंदौर जिले की राऊ विधानसभी सीट पर भाजपा ने इस बार इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रहे मधु वर्मा को टिकट दिया है। मधु वर्मा पिछला चुनाव कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी से छह हजार वोटों से हार गए थे। 68 साल के मधु वर्मा की उम्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जब राऊ से मधु वर्मा का टिकट फायनल हुआ था तो जीतू जिराती ने खुशी जाहिर की थी और कहा था कि बीजेपी पार्टी और उसके नेतृत्व में ही इतना दम है कि वह इतना पहले टिकटों की घोषणा कर सकती है। मुझे अपनी पार्टी पर गर्व है। मधु वर्मा पार्टी के सीनियर नेता हैं और मैं उन्हें जिताने में पूरी मेहनत करूंगा।

महू में ऊषा

वर्तमान में महू में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर विधायक हैं। भाजपा की चौथी सूची में उषा ठाकुर का टिकट होल्ड पर है। राऊ से टिकट नहीं मिलने के बाद से जीतू जिराती महू सीट से भी दावेदार थे।

यहां जीतू ही जीते

2008 जीतू जिराती भारतीय जनता पार्टी
2013 जीतू पटवारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2018 जीतू पटवारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

यह भी पढ़ेंः

कांग्रेस को इस बार है हैट्रिक लगाने की उम्मीद, मैदान में उतारा 'पटवारी', BJP तोड़ेगी हार का सिलसिला ?