3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजन संध्या में भाजपा नेता की दबंगई, मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार को पीटा, देखें वीडियो

- भजन संध्या में भाजपा नेता की दबंगई- मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के साथी को पीटा- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो- राजवाड़ा में जन्माष्टमी पर हुई थी भजन संध्या

2 min read
Google source verification
Shahnaz Akhtar Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भाजपा नेता की दबंगई, मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार को पीटा, देखें वीडियो

स्वच्छता के क्षेत्र में देश का सबसे साफ शहर वैसे तो कई कार्यों के लिए देश ही नहीं, दुनियाभर के लिए आदर्श बन चुका है। दुनियाभर की नामी हस्तियां शहर में आकर इंदौरियों की तारीफ के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहीं, लेकिन राजनीतिक रसूख के दम पर एक भाजपा नेता ने शहर की साख को बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल, भाजपा नेता द्वारा प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के साथी कलाकार के साथ भरे मंच पर हजारों लोगों के सामने मारपीट कर दी है।

दरअसल, हाल ही में देशभर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। यही नहीं, इंदौर में भी जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगर दही हांडी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी। साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। ऐसे में इंदौर शहर के राजवाड़ा इलाके में स्थित राजवाड़ा चौक पर भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भजन गायन के लिए मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर इंदौर आईं थी।

यह भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी महाराज का 'वाघ नख' भारत को वापस लौटाएगा यूनाइटेड किंगडम, सिंधिया ने की पुष्टि


सामने आया मारपीट का वीडियो

इस दौरान भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या के कार्यक्रम में भाजपा नेता की दबंगई भी लोगों को देखने को मिली। जैसे ही शहनाज अख्तर अपने साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुति देने के लिए मंच पर पहुंची, वैसे ही भाजपा नेता राजू चौहान ने शहनाज अख्तर के साथी कलाकारों के साथ भरे मंच पर हजारों लोगों और मीडिया के कैमरों के सामने ही मारपीट करनी शुरू कर दी। उस दौरान शहनाज अख्तर और मंच पर मौजूद अन्य प्रबंधकीय कार्यकर्ताओ ने हस्तक्षेप कर भाजपा नेता के चंगुल से कलाकार को छुड़ाया। हालांकि, इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायकल होने लगा है।