20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : भाजपाइयों ने किया अनूठा प्रदर्शन, सीएम कमलनाथ की डमी को बैठाकर लगाया करंट

सरकार पर कटाक्ष... कुर्सी पर शाही ढंग से मुख्यमंत्री कमल नाथ की डमी को बैठाया, बाद में जमकर ठहाके लगाकर हुए खुश

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 04, 2019

indore

VIDEO : भाजपाइयों ने किया अनूठा प्रदर्शन, सीएम कमलनाथ की डमी को बैठाकर लगाया करंट

इंदौर. कुर्सी पर शाही ढंग से मुख्यमंत्री कमल नाथ की डमी को बैठाया गया। बिजली कटौती पर कटाक्ष करते हुए करंट लगाया गया। हलका झटका लगते ही वे चीखे, लेकिन बाद में जमकर ठहाके लगाकर खुश हुए। कहना था कि शुक्र है बिजली नहीं थी, मैं बच गया। शिवराज सरकार होती तो बहुत मुश्किल हो जाती।

गरमी में बेवक्त की बिजली कटौती से नाराज भाजपाइयों ने राजबाड़ा पर आज अनूठा प्रदर्शन किया। विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में तीन नंबर विधानसभा के दस वार्डों से अलग-अलग जत्थे प्रदर्शन करने पहुंचे थे। वार्ड 61 से भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर, मुख्यमंत्री कमलनाथ की डमी लेकर पहुंचे थे।

बिजली कटौती पर कटाक्ष करते हुए उनकी टीम ने नाथ की डमी को करंट लगाया। बचने पर जमकर ठहाके लगाए और जनता से संवाद किया। अलग-अलग वार्डों से आए प्रदर्शनकारियों ने अपने अंदाज में विरोध दर्ज कराया। किसी ने बिजली गायब होने पर टीवी फोड़ी तो किसी ने लालटेन और मोमबत्ती भेंट की। कुछ कार्यकर्ता बल्ब की माला पहनकर आए थे। एक वार्ड ने कांग्रेस सरकार के पुतले को फांसी पर चढ़ाया और एक ने दहन किया। प्रदर्शन में नगर उपाध्यक्ष हरप्रीत बक्षी, सुमित मिश्रा, कमल वर्मा, गंगाराम यादव, मनीष मामा, कमलेश नाचन, राजू जोशी व दीपेश पचौरी भी मौजूद थे।