MP News: इंदौर के महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर लव-जिहाद पर बात करते ही भड़कीं, बोलीं ऐसे नर पिशाचों के हाथ-पैर काट देने चाहिएं, आंखें फोड़कर इन्हें तड़पता छोड़ देना चाहिए, शरिया कानून पर की बात...
BJP MLA on Love Jihad: महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने झाबुआ में लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि ऐसा कुकृत्य करने वाले नर पिशाचों के हाथ-पैर काट देने चाहिए। आंखें फोड़ी जाएं और तड़पने के लिए छोड़ दिया जाए। वे आपातकाल को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। जब उनसे मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा, लव जिहाद हमारी बेटियों के भविष्य को बर्बाद कर देने की घृणित प्रक्रिया है। इसलिए कठोरता से रोकथाम बेहद जरूरी है।
भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि लब जिहाद में शामिल होककर कानून तोड़ने वालों की आंखें फोड़ देनी चाहिए और उनके हाथ काट देने चाहिएं। पारंपरिक इस्लामी कानून शरिया में ऐसे अपराधियों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है। ऐसे में मानवता और नैतिकता के खिलाफ काम करने वाले ऐसे अपराधियों को शरिया कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।
विधायक ने आगे कहा कि मुझे लगता है शरिया में चोरों, चरित्रहीन लोगों और दूसरों की जिंदगी खराब करने वाले अपराधियों के लिए ऐसी ही सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे दुष्ट लोग पुलिस के हाथ आएं तो उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए। उनके घर, संपत्ति सब कुछ जब्त कर लेना चाहिए।
दरअशल लव जिहाद शब्द का प्रयोग दक्षिणपंथी संगठन के लोग करते हैं। उनका दावा है कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्म की महिलाओं, युवतियों को बहलाफुसलाकर उनसे पहले विवाह करते हैं, फिर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाते हैं।
ये भी पढ़ें: टमाटर, खीरा हुए लक्जरी, सब्जी मंडी में हाहाकार