21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट-अलिराजपुर में 24 घंटे में 8 इंच पानी गिरने की चेतावनी, 15 जिलों में 4 दिन भारी बारिश

Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश पर मानसून मेहरबान है, कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, आज गुरूवार 26 जून को मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत, एमपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं बालाघाट और अलिराजपुर में एक साथ 8 इंच बारिश की चेतानबनी जारी की है

2 min read
Google source verification
Heavy Rain Alert in MP

Heavy Rain Alert in MP(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP Rain Alert: मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बालाघाट और अलिराजपुर में 24 घंटे में 8 इंच पानी गिरने की चेतावनी दी है। वहीं 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

जानें आपके शहर ग्वालियर का हाल

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण शहरवासियों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। दिनभर लोग पसीनों से तरबतर रहे। उमस की वजह से दोपहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिल गई। अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज गुरुवार 26 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं अगले चार दिन 27 से 30 जून के बीच झमाझम बारिश की संभावना जताई है

बुधवार को गर्मी ने किया बेहाल

बंगाल की खाड़ी से आया कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया। इस कारण झमाझम बारिश का दौर थम गया। इस कारण बुधवार को आसमान साफ हो गया। धूप निकलने पर सुबह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। कूलर व पंखे की हवा में भी लोग पसीने से तरबतर रहे। दोपहर 2:30 बजे गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। उसके बाद शाम चार बजे 5 मिनट तक तेज बारिश करने के बाद आसमान साफ हो गया। मौसम विभाग ने 1.5 मिमी बारिश दर्ज की।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया कम दबाव का क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में उड़ीसा-पश्चिमी बंगाल के बीच एक चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। अगले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र के रूप में बदलकर आगे बढ़ सकता है। इस सिस्टम के असर से फिर से झमाझम बारिश की संभावना है। हालांकि इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा प्रदेश के मध्य हिस्से में ज्यादा रह सकता है।

पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इसे बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी मिल रही है। अरब सागर से एक ट्रफ लाइन भी प्रदेश की ओर आ रही है। इस कारण स्थानीय प्रभाव से बारिश जारी रहेगी।

सतना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

प्रदेश पर मानसून मेहरबान है। बारिश का दौर जारी है। बुधवार को राज्य के 26 जिलों मेें बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सतना जिले में दर्ज की गई। यहां 2.2 इंच पानी गिरा। वहीं भोपाल में 1.4 इंच, तो छतरपुर में 1.7 इंच, खरगोन में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। उधर बैतूल, गुना, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, रतलाम, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, उमरिया, सीहोर, कटनी, टीकमगढ़, श्योपुर, शाजापुर, धार, डिंडोरी में भी लगातार बारिश का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर, सोनम रघुवंशी ने कबूल किया, राज से बेपनाह मोहब्बत ने बनाया कातिल

ये भी पढ़ें: ‘भारत में 6जी संचार सेवाएं 2030 तक’- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया